ETV Bharat / bharat

झारखंड : पूर्व मंत्री एनोस एक्का को 7 साल की सजा - Former minister Enos Ekka sentenced in money laundering case

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सात साल की सजा सुनाई गई . पूर्व मंत्री को ईडी के विशेष जज एके मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह सजा सुनाई और साथ ही दो करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 9:35 AM IST

रांची : आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा सुनाई गई है. पूर्व मंत्री को ईडी के विशेष जज एके मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 7 साल की सजा सुनाई, साथ ही दो करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि न देने पर उन्हें एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

20 करोड़ 31 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर लगभग 20 करोड़ 21 लाख रुपये मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था. 21 मार्च 2020 को अदालत ने एक्का को दोषी करार दिया था. अक्टूबर 2009 में उनके खिलाफ ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में ईडी ने 57 गवाहों का बयान दर्ज कराया था जबकि एनोस एक्का ने अपने पक्ष में 70 गवाहों को पेश किया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं पोस्टमैन, चिट्ठी के अलावा पहुंचा रहे हैं अन्य सुविधाएं

हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे एनोस

मामले में जानकारी देते हुए एनोस एक्का के अधिवक्ता पल्लव कुमार ने बताया कि वह कोर्ट के फैसले का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन मामले को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर की जाएगी.

रांची : आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा सुनाई गई है. पूर्व मंत्री को ईडी के विशेष जज एके मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 7 साल की सजा सुनाई, साथ ही दो करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि न देने पर उन्हें एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

20 करोड़ 31 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर लगभग 20 करोड़ 21 लाख रुपये मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था. 21 मार्च 2020 को अदालत ने एक्का को दोषी करार दिया था. अक्टूबर 2009 में उनके खिलाफ ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में ईडी ने 57 गवाहों का बयान दर्ज कराया था जबकि एनोस एक्का ने अपने पक्ष में 70 गवाहों को पेश किया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं पोस्टमैन, चिट्ठी के अलावा पहुंचा रहे हैं अन्य सुविधाएं

हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे एनोस

मामले में जानकारी देते हुए एनोस एक्का के अधिवक्ता पल्लव कुमार ने बताया कि वह कोर्ट के फैसले का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन मामले को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर की जाएगी.

Last Updated : Apr 24, 2020, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.