भोपाल : मध्यप्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर 14 विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में हॉर्स ट्रेडिंग के जिम्मेदारों नेताओं का नाम गिनाया. पूर्व मुख्यमंत्री लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच नेता, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग और भूपेंद्र सिंह हॉर्स ट्रेडिंग के मुख्य किरदार हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'मोदी- शााह जी काला धन आपकी पार्टी में ही है. आप विदेशों में कहां ढूंढते हो'.
-
मध्य प्रदेश में भाजपा की horsetrading खुल कर सामने आ गयी। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश में भाजपा की horsetrading खुल कर सामने आ गयी। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020मध्य प्रदेश में भाजपा की horsetrading खुल कर सामने आ गयी। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि, 'मध्य प्रदेश में भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग खुलकर सामने आ गई है, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए. सभी विधायकों का आभार. गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश की सियासत में मंगलवार देर रात मचे हंगामे के बाद बुधवार का दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के लिए राहत भरा रहा. पिछले 3 दिन से विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबरों से कमलनाथ सरकार की नींद उड़ी हुई थी. लेकिन बुधवार को पारा जैसे-जैसे चढ़ा, कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बादल छंटते नजर आए.
-
भाजपा में इस horsetrading के लिये ज़िम्मेदार
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
१- शिवराज चौहान
२- नरोत्तम मिश्रा
३- संजय पाठक
४- विश्वास सारंग
५- भूपेन्द्र सिंह
मोदिशाह जी कल धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!
">भाजपा में इस horsetrading के लिये ज़िम्मेदार
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020
१- शिवराज चौहान
२- नरोत्तम मिश्रा
३- संजय पाठक
४- विश्वास सारंग
५- भूपेन्द्र सिंह
मोदिशाह जी कल धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!भाजपा में इस horsetrading के लिये ज़िम्मेदार
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020
१- शिवराज चौहान
२- नरोत्तम मिश्रा
३- संजय पाठक
४- विश्वास सारंग
५- भूपेन्द्र सिंह
मोदिशाह जी कल धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!
वहीं कांग्रेस विधायक एदल सिंह कंसाना, बसपा विधायक संजीव कुशवाहा, सपा विधायक राजेश शुक्ला, बीएसपी विधायक रामबाई लौट आए. लेकिन अभी भी हरदीप सिंह डंग, बिसाहूलाल साहू, सुरेंद्र सिंह शेरा और रघुराज सिंह कंसाना नहीं लौटे हैं, जिसको लेकर सरकार बेचैन है.
भाजपा विधायक संजय पाठक की खदानों पर छापा
ऑपरेशन लोटस के नाकाम होते ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसमें शामिल भाजपा नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार की दोपहर से ही प्रशासन की टीमें हरकत में आईं और सिहोरा के अगरिया और दुबियारा में संचालित भाजपा विधायक संजय पाठक की खदानों पर दबिश दी और खदानों को सील कर दिया.
संजय पाठक 'ऑपरेशन लोटस' के मुख्य किरदार माने जा रहे हैं. चर्चा ये भी है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी को 'ऑपरेशन लोटस' फेल होने के बाद सरकार की तरफ से बदला पॉलिटिक्स शुरू हो गई है.
संजय पाठक की निर्मला मिनरल्स के नाम से जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र में अगरिया और दुबियारा में आयरन की दो खदानें हैं. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए प्रशासन ने बीजेपी विधायक संजय पाठक के परिवार के नाम पर चल रहे निर्मला मिनरल्स की नपाई की और उन्हें सील कर दिया.
इससे पहले तीन कांग्रेस विधायक और एक निर्दलीय विधायक बुधवार को बेंगलुरु पहुंचे. सभी विधायक बेंगलुरु शहर के दक्षिणपूर्व उपनगर के एक विला व्हाइटफील्ड में ठहरे हुए है.
इसे भी पढ़ें- दिग्विजय का सिंधिया पर तंज - 'कुछ कांग्रेसियों की आत्मा में संघ का प्रवेश'
भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया
हॉर्स ट्रेडिंग पर लगे आरोपों पर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस विधायक मिलते हैं तो बताते हैं कि किस तरह से लूट मची हुई है, किस तरह से किसानों को धोखा दिया जा रहा है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के भीतर भारी असंतोष है. विधायक सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. सरकार किसानों और युवाओं के हितों की ओर ध्यान नहीं दे रही है, लोगों का ध्यान डाइवर्ट करने के लिए नया बखेड़ा तैयार करते हैं. बाढ़ के समय पटवारियों की हड़ताल शुरू कर दी, कभी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों का ध्यान भटका दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसान और नौजवानों के खिलाफ सरकार की ये कोशिश सफल नहीं होगी.
आनंद राय ने जो वीडियो जारी किया था उसे नरोत्तम मिश्रा ने फर्जी बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं की है. वहीं गोविंद सिंह और जीतू पटवारी द्वारा कार्रवाई की बात कहने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं, और कार्रवाई कर दें. मैं इंतजार कर रहा हूं. उन्होंने कहा अगर मुझे बुलाया गया, तो बैंड-बाजे के साथ जाऊंगा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर उन पर कार्रवाई हुई, तो औरों पर भी कार्रवाई हो सकती है, सरकारें और भी हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले सरकार गिरे तो, गिरेगी तब तो बनाएंगे. उमंग सिंघार ने हॉर्स ट्रेडिंग के पूरे मामले को राज्यसभा का ड्रामा बताए जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उमंग सिंघार पहले भी दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा ब्लैकमेलर बता चुके हैं.