ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु हिंसा मामले में कांग्रेस के पूर्व महापौर आरोपी के रूप में नामजद - मामले में 421 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय अपराध शाखा ने एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर हिंसा की जांच की, जिसमें पूर्व मेयर और कांग्रेस पार्षद आर संपत राज को आरोपी बनाया गया है.

bengaluru riots case
बेंगलुरु हिंसा मामला
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:08 PM IST

बेंगलुरु : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर यहां भड़की हिंसा की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा ने पूर्व महापौर और कांग्रेस के मौजूदा पार्षद आर संपत राज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है.

मामले की जांच कर रहे एक बड़े पुलिस अधिकारी के मुताबिक, डीजे हल्ली और केजी हल्ली हिंसा में उनका (संपत राज) नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है.

जाकिर के साथ संपत राज से हुई पूछताछ
अधिकारी ने बताया कि वे उन लोगों में शामिल थे, जिनके पास हिंसा की जानकारी थी और उन्होंने पुलिस के साथ यह जानकारी साझा नहीं की. पुलिस ने पुलकेशीनगर के पार्षद अब्दुल रकीब जाकिर के साथ संपत राज से भी दो बार कई घंटे पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

बेंगलुरु हिंसा के लिए जिम्मेदार
इस बारे में अभी जानकारी नहीं है कि जाकिर भी मामले में आरोपी है या नहीं. राज के निजी सहायक अरुण कुमार को बेंगलुरु हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के संपर्क में होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: यूपी : भाजपा मुख्यालय के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बढ़ा विवाद
बेंगलुरु में 3,000 से अधिक लोगों की भीड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति, उनकी बहन जयंती के घर और डीजे हल्ली थाने के साथ-साथ केजी हल्ली थाने को आग लगा दी थी.

मामले में 421 लोग गिरफ्तार
भीड़ ने कई अन्य घरों, सार्वजनिक संपत्ति, दुकानों और वाहनों को भी निशाना बनाया था. हिंसा में चार लोग मारे गए थे. इस मामले में अभी तक 421 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बेंगलुरु : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर यहां भड़की हिंसा की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा ने पूर्व महापौर और कांग्रेस के मौजूदा पार्षद आर संपत राज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है.

मामले की जांच कर रहे एक बड़े पुलिस अधिकारी के मुताबिक, डीजे हल्ली और केजी हल्ली हिंसा में उनका (संपत राज) नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है.

जाकिर के साथ संपत राज से हुई पूछताछ
अधिकारी ने बताया कि वे उन लोगों में शामिल थे, जिनके पास हिंसा की जानकारी थी और उन्होंने पुलिस के साथ यह जानकारी साझा नहीं की. पुलिस ने पुलकेशीनगर के पार्षद अब्दुल रकीब जाकिर के साथ संपत राज से भी दो बार कई घंटे पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

बेंगलुरु हिंसा के लिए जिम्मेदार
इस बारे में अभी जानकारी नहीं है कि जाकिर भी मामले में आरोपी है या नहीं. राज के निजी सहायक अरुण कुमार को बेंगलुरु हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के संपर्क में होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: यूपी : भाजपा मुख्यालय के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बढ़ा विवाद
बेंगलुरु में 3,000 से अधिक लोगों की भीड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति, उनकी बहन जयंती के घर और डीजे हल्ली थाने के साथ-साथ केजी हल्ली थाने को आग लगा दी थी.

मामले में 421 लोग गिरफ्तार
भीड़ ने कई अन्य घरों, सार्वजनिक संपत्ति, दुकानों और वाहनों को भी निशाना बनाया था. हिंसा में चार लोग मारे गए थे. इस मामले में अभी तक 421 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.