ETV Bharat / bharat

एससीओ पर पाक को लेकर भारत की नीतियों में कोई बदलाव नहीं : पूर्व राजनयिक - भारत पाकिस्तान नीति

भारत एससीओ समिट की मेजबानी करने जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को निमंत्रण देने के बीच भारत की विदेश नीति में बदलाव जैसे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि पाक को लेकर भारत का रुख क्या होने वाला है. इन्हीं सब बातों का जवाब देने के लिए ईटीवी भारत के साथ जुड़े पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा. जानें उन्होंने क्या कुछ कहा...

Achal-Malhotra-On-Pak
पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 7:50 PM IST

नई दिल्ली : भारत की तरफ से स्पष्ट है कि इस साल प्रस्तावित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को निमंत्रण भेजा जाएगा. भारत के इस निमंत्रण को अलग-अलग दृष्टिकोणों से देखा जा रहा है. ऐसे में पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी राय स्पष्ट की है.

लगभग तीन दशकों तक भारत की विदेश सेवाओं में काम कर चुके अचल मल्होत्रा ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रति भारत सरकार की नीतियों में कोई बदलाव नहीं देखा.

पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा से ईटीवी भारत की बातचीत.

पाक की आतंकी गतिविधियों में कोई बदलाव नहीं
उन्होंने आगे कहा कि भारत की यह नीति है कि आतंक और बातचीत दोनों ही चीजें साथ में नहीं चल सकती. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारत पाकिस्तान के प्रति अपनी विदेश नीति में किसी तरह का कोई बदलाव करेगा.

पाक के चीन से संबंध अच्छे
मल्होत्रा ने इस पर कोई बात नहीं की कि क्या पाकिस्तान भारत के निमंत्रण को स्वीकार करेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि एससीओ का संचालन चीन करता है और चीन पाकिस्तान का सबसे करीबी सहयोगी है. वहीं बात यदि रूस की करें तो इस्लामाबाद से रूस के भी अच्छे संबंध हैं. इसलिए संभावना है कि पाकिस्तान का प्रस्ताव से इनकार करना इन दोनों ही देशों को पसंद नहीं आएगा.

पढ़ें : SCO की बैठक में इमरान खान को आमंत्रित करेगा भारत

भारत करेगा मेजबानी
गौरतलब है कि अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान, SCO के महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने घोषणा की कि इस वर्ष भारत में SCO के प्रमुखों की बैठक होगी. हालांकि शिखर सम्मेलन की अंतिम तारीख का निर्धारण बाकी है.

इससे पहले एक साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान, MEA के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए स्वीकार किया कि भारत SCO प्रोटोकॉल का पालन करेगा और पाकिस्तान को निमंत्रण भेजेगा.

नई दिल्ली : भारत की तरफ से स्पष्ट है कि इस साल प्रस्तावित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को निमंत्रण भेजा जाएगा. भारत के इस निमंत्रण को अलग-अलग दृष्टिकोणों से देखा जा रहा है. ऐसे में पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी राय स्पष्ट की है.

लगभग तीन दशकों तक भारत की विदेश सेवाओं में काम कर चुके अचल मल्होत्रा ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रति भारत सरकार की नीतियों में कोई बदलाव नहीं देखा.

पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा से ईटीवी भारत की बातचीत.

पाक की आतंकी गतिविधियों में कोई बदलाव नहीं
उन्होंने आगे कहा कि भारत की यह नीति है कि आतंक और बातचीत दोनों ही चीजें साथ में नहीं चल सकती. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारत पाकिस्तान के प्रति अपनी विदेश नीति में किसी तरह का कोई बदलाव करेगा.

पाक के चीन से संबंध अच्छे
मल्होत्रा ने इस पर कोई बात नहीं की कि क्या पाकिस्तान भारत के निमंत्रण को स्वीकार करेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि एससीओ का संचालन चीन करता है और चीन पाकिस्तान का सबसे करीबी सहयोगी है. वहीं बात यदि रूस की करें तो इस्लामाबाद से रूस के भी अच्छे संबंध हैं. इसलिए संभावना है कि पाकिस्तान का प्रस्ताव से इनकार करना इन दोनों ही देशों को पसंद नहीं आएगा.

पढ़ें : SCO की बैठक में इमरान खान को आमंत्रित करेगा भारत

भारत करेगा मेजबानी
गौरतलब है कि अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान, SCO के महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने घोषणा की कि इस वर्ष भारत में SCO के प्रमुखों की बैठक होगी. हालांकि शिखर सम्मेलन की अंतिम तारीख का निर्धारण बाकी है.

इससे पहले एक साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान, MEA के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए स्वीकार किया कि भारत SCO प्रोटोकॉल का पालन करेगा और पाकिस्तान को निमंत्रण भेजेगा.

Intro:New Delhi has made it clear that Pakistan will be extended an invitation for the Shanghai Cooperation Organisation head of governments' summit scheduled to take place in India this year. But should this invite be seen as Modi government's new approach towards Islamabad despite MEA clarifying that it is just following the SCO protocol of which Pakistan is also a member.


Body:Former diplomat Achal Malhotra who has served in Indian Foreign Services for nearly three decades claimed that he didn't see any departure in Government of India's policy towards Pakistan.

"India's policy remains that can terror and talks cannot go together. Unless, there is a palpable and reasonable shift in Pakistan's policy of cross border terrorism directed against India, I don't think India has any intention to change its foreign policy towards Pakistan," said former envoy Achal Malhotra.

Without making any predictions that whether Pakistan is going to accept or refuse India's invite, he asserted that the SCO is a China driven platform. China is Pakistan's closest ally. Islamabad also has good relations with Russia. So, there is a probability that both countries won't like Pakistan refusing the offer.



Conclusion:During his recent India visit, SCO Secretary General Vladimir Norov announced that the SCO head of governments' meet will take place in India this year. Though the dates of the summit are yet to be finalised.

On Thursday, during the weekly press briefing, MEA spokesperson Raveesh Kumar while responding to a media query accepted that India will follow SCO protocol and extend an invitation to Pakistan.

Last Updated : Jan 18, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.