ETV Bharat / bharat

'आतंकवाद पर इमरान का बयान महज धोखा है' - former Diplomat Achal malhotra

पाक पीएम इमरान खान का आतंकवाद पर दिया गया बयान एक धोखा है. भारतीय राजनयिक ने कहा कि हमें किसी भी तरह से उनके झांसे में नहीं आना चाहिए. जानें, इस मुद्दे पर और क्या कुछ कहा उन्होंने.

पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 3:39 PM IST

नई दिल्लीः अमेरिका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आतंकवाद पर दिए गए बयान को पूर्व भारतीय राजनयिक ने महज धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि पाक अमेरिका को बेवकूफ बना रहा है.

आपको बता दें कि इमरान ने अमेरिका में कहा था कि उसकी जमीन पर करीब 30,000 से 40,000 आतंकी मौजूद हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह बात अब तक पाक की पुरानी सरकारों ने छिपाई थी.

इस विषय पर ईटीवी भारत ने पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें इमरान खान के बयान पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

पूर्व राजनयिक ने कहा कि, 'मैं याद दिलाना चाहूंगा, जो राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2018 के पहले दिन कहा था. ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रशासन को फटकार लगाई थी कि पाक ने अमेरिका को बेवकूफ बनाया था. अफगानिस्तान मे आतंकवाद से लड़ने के लिए अमेरिका ने पाक को 33 अरब डॉलर की मदद दी थी. पर पाक ने आतंकवाद से लड़ने के लिए कुछ नहीं किया.'

पढ़ें-इमरान के कबूलनामा के बाद आतंकियों पर कार्रवाई करे पाक : विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा कि इमरान पुरानी सरकारों को दोष देकर यह जताना चाहते हैं कि पाकिस्तान अमेरिका की मदद करना चाहता था पर वह मजबूर था.

मल्होत्रा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान को खारिज करते हुए कहते हैं कि यह खोखली बयान बाजी है. इस बयान से इमरान अमेरिका को झांसा देना चाहते हैं. ताकि अमेरिका अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए पाक की आर्थिक मदद करता रहे.

नई दिल्लीः अमेरिका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आतंकवाद पर दिए गए बयान को पूर्व भारतीय राजनयिक ने महज धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि पाक अमेरिका को बेवकूफ बना रहा है.

आपको बता दें कि इमरान ने अमेरिका में कहा था कि उसकी जमीन पर करीब 30,000 से 40,000 आतंकी मौजूद हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह बात अब तक पाक की पुरानी सरकारों ने छिपाई थी.

इस विषय पर ईटीवी भारत ने पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें इमरान खान के बयान पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

पूर्व राजनयिक ने कहा कि, 'मैं याद दिलाना चाहूंगा, जो राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2018 के पहले दिन कहा था. ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रशासन को फटकार लगाई थी कि पाक ने अमेरिका को बेवकूफ बनाया था. अफगानिस्तान मे आतंकवाद से लड़ने के लिए अमेरिका ने पाक को 33 अरब डॉलर की मदद दी थी. पर पाक ने आतंकवाद से लड़ने के लिए कुछ नहीं किया.'

पढ़ें-इमरान के कबूलनामा के बाद आतंकियों पर कार्रवाई करे पाक : विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा कि इमरान पुरानी सरकारों को दोष देकर यह जताना चाहते हैं कि पाकिस्तान अमेरिका की मदद करना चाहता था पर वह मजबूर था.

मल्होत्रा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान को खारिज करते हुए कहते हैं कि यह खोखली बयान बाजी है. इस बयान से इमरान अमेरिका को झांसा देना चाहते हैं. ताकि अमेरिका अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए पाक की आर्थिक मदद करता रहे.

Intro:Former diplomat Achal Malhotra sees Pakistan PM Imran Khan's admission about the presence of 30,000 to 40,000 terrorists in its territory and not disclosing this information to the U.S. administration as another bluff from Islamabad.


Body:Speaking exclusively to ETV Bharat, the former diplomat said, 'I would like to recall what President Trump had said on the first day of 2018 through his tweet. He blasted at the Pakistani administration claiming that it had made fool of the U.S. America had given $33 bn aid to Pakistan to fight against terror whereas Pakistan hasn't done anything in this regard.'

Achal Malhotra asserted saying, 'by putting blame on previous day governments, he wants to show that Pakistan was helpless and despite their willingness they were not able to help the U.S.'


Conclusion:Rejecting Pakistani PM's justification, Achal Malhotra called it another bluff. He claimed that with these arguments Pakistan wants to persuade U.S. in believing that if they continue its aid to Pakistan it will help them in achieving Afghan peace process.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.