नई दिल्लीः अमेरिका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आतंकवाद पर दिए गए बयान को पूर्व भारतीय राजनयिक ने महज धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि पाक अमेरिका को बेवकूफ बना रहा है.
आपको बता दें कि इमरान ने अमेरिका में कहा था कि उसकी जमीन पर करीब 30,000 से 40,000 आतंकी मौजूद हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह बात अब तक पाक की पुरानी सरकारों ने छिपाई थी.
इस विषय पर ईटीवी भारत ने पूर्व राजनयिक अचल मल्होत्रा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें इमरान खान के बयान पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
पूर्व राजनयिक ने कहा कि, 'मैं याद दिलाना चाहूंगा, जो राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2018 के पहले दिन कहा था. ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रशासन को फटकार लगाई थी कि पाक ने अमेरिका को बेवकूफ बनाया था. अफगानिस्तान मे आतंकवाद से लड़ने के लिए अमेरिका ने पाक को 33 अरब डॉलर की मदद दी थी. पर पाक ने आतंकवाद से लड़ने के लिए कुछ नहीं किया.'
पढ़ें-इमरान के कबूलनामा के बाद आतंकियों पर कार्रवाई करे पाक : विदेश मंत्रालय
उन्होंने कहा कि इमरान पुरानी सरकारों को दोष देकर यह जताना चाहते हैं कि पाकिस्तान अमेरिका की मदद करना चाहता था पर वह मजबूर था.
मल्होत्रा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान को खारिज करते हुए कहते हैं कि यह खोखली बयान बाजी है. इस बयान से इमरान अमेरिका को झांसा देना चाहते हैं. ताकि अमेरिका अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए पाक की आर्थिक मदद करता रहे.