ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. गत 9 मई से उनकी हालत नाजुक थी. जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ajit jogi
अजीत जोगी की हालत नाजुक
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:40 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:35 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को यहां निधन हो गया. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 74 वर्षीय नेता की गत 9 मई से हालत नाजुक थी. आज जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने अपराह्न 3.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जोगी का इलाज कर रहे डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि दिमाग में सूजन आने की वजह से जोगी कोमा में चले गए थे. गंगा इमली का बीज उनके गले में फंस गया था, जिसकी वजह से उनकी सांस रुक गई थी.

इससे पहले अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 27 मई को उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था. जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा दिनभर किए अथक प्रयासों के बाद उनकी स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. लेकिन आज उन्हें बचाया नहीं जा सका.

अजीत जोगी के निधन के बाद डॉ. सुनील खेमका का बयान.

डॉक्टरों ने जानकारी दी कि जोगी परिवार की सहमति से सामूहिक निर्णय लेते हुए उन्हें विशेष किस्म का इंजेक्शन लगाया गया, जिसका प्रयोग छत्तीसगढ़ में बहुत कम हुआ है.

9 मई से चल रहा था इलाज

बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे.

अजीत जोगी की जीवन यात्रा

  • 29 अप्रैल 1946 को रायपुर में जन्म.
  • दिल्ली विवि से कानून की डिग्री प्राप्त की.
  • मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. यहीं पर छात्र राजनीति से जुड़े.
  • लेक्चरर के तौर पर शुरू किया काम.
  • रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एक साल तक अध्यापन का कार्य किया.
  • मध्य प्रदेश में बतौर डीएम 12 साल तक काम किया.
  • राजनीतिक करियर की शुरुआत
  • 1986 में कांग्रेस की सदस्यता ली.
  • पार्टी में अलग-अलग पदों पर कार्यरत
  • 1987 में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने.
  • विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी और पर्यावरण की अलग-अलग कमेटियों के चेयरमैन बने.
  • 1995 में सिक्किम विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त.
  • 1996 में संसदीय चुनाव के दौरान कोर ग्रुप में हुए शामिल.
  • 1997 में दिल्ली चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक बने.
  • 1998 में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद बने.
  • 2003 में छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा निकाली.
  • दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर से महामाया मंदिर तक जात्रा निकाली.
  • छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बने
  • 2000 में छत्तीसगढ़ गठन के बाद प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने.
  • 2004 में महासमुंद से सांसद चुने गए.
  • 2016 में अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नाम से पार्टी बनाई.
  • 2018 में पार्टी को अच्छी सफलता मिली.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को यहां निधन हो गया. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 74 वर्षीय नेता की गत 9 मई से हालत नाजुक थी. आज जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने अपराह्न 3.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जोगी का इलाज कर रहे डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि दिमाग में सूजन आने की वजह से जोगी कोमा में चले गए थे. गंगा इमली का बीज उनके गले में फंस गया था, जिसकी वजह से उनकी सांस रुक गई थी.

इससे पहले अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 27 मई को उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था. जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा दिनभर किए अथक प्रयासों के बाद उनकी स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. लेकिन आज उन्हें बचाया नहीं जा सका.

अजीत जोगी के निधन के बाद डॉ. सुनील खेमका का बयान.

डॉक्टरों ने जानकारी दी कि जोगी परिवार की सहमति से सामूहिक निर्णय लेते हुए उन्हें विशेष किस्म का इंजेक्शन लगाया गया, जिसका प्रयोग छत्तीसगढ़ में बहुत कम हुआ है.

9 मई से चल रहा था इलाज

बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे.

अजीत जोगी की जीवन यात्रा

  • 29 अप्रैल 1946 को रायपुर में जन्म.
  • दिल्ली विवि से कानून की डिग्री प्राप्त की.
  • मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. यहीं पर छात्र राजनीति से जुड़े.
  • लेक्चरर के तौर पर शुरू किया काम.
  • रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एक साल तक अध्यापन का कार्य किया.
  • मध्य प्रदेश में बतौर डीएम 12 साल तक काम किया.
  • राजनीतिक करियर की शुरुआत
  • 1986 में कांग्रेस की सदस्यता ली.
  • पार्टी में अलग-अलग पदों पर कार्यरत
  • 1987 में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने.
  • विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी और पर्यावरण की अलग-अलग कमेटियों के चेयरमैन बने.
  • 1995 में सिक्किम विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त.
  • 1996 में संसदीय चुनाव के दौरान कोर ग्रुप में हुए शामिल.
  • 1997 में दिल्ली चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक बने.
  • 1998 में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद बने.
  • 2003 में छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा निकाली.
  • दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर से महामाया मंदिर तक जात्रा निकाली.
  • छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बने
  • 2000 में छत्तीसगढ़ गठन के बाद प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने.
  • 2004 में महासमुंद से सांसद चुने गए.
  • 2016 में अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नाम से पार्टी बनाई.
  • 2018 में पार्टी को अच्छी सफलता मिली.
Last Updated : May 29, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.