गुवाहाटी : असम के पूर्व डीआईजी पी के दत्ता को पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भारत-नेपाल सीमा से हिरासत में लिया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस प्रवक्ता ने दी.
प्रवक्ता ने कहा असम सीआईडी द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें अब पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है. उन्हें अब असम वापस लाया जाएगा.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने कहा कि असम पुलिस उन्हें राज्य में वापस लाने गई है. इस मामले में अब तक 32 लोगों को पकड़ा गया है. पेपर लीक घोटाले में 33वीं गिरफ्तारी है.
पढ़ें-असम पुलिस भर्ती घोटाला : मास्टरमाइंड दीबान डेका गिरफ्तार, भाजपा से निष्कासित
बता दें कि पिछले दिनों पेपर लीक केस के मास्टकमाइंड दीबान डेका ने सरेंडर कर दिया था. घोटाला सामने आने के बाद डेका फरार चल रहे थे.
उन्होंने बुपथचारकुच्ची इलाके में आत्मसमर्पण कर दिया था, इसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. इस मामले में पूर्व डीआईजी पीके दत्ता पर भी आरोप लगे हैं.