कोयम्बटूर : अन्नाद्रमुक के पूर्व सांसद के. सी. पलानीसामी को पार्टी के चिह्न का दुरुपयोग करने के आरोप में शनिवार को तड़के उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि पलानीसामी को एक शिकायत के बाद आर.एस. पुरम स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें : इस कॉलेज में बुर्का पहनकर गए तो देना पड़ेगा 250 रुपये का जुर्माना
पुलिस को इस बात की शिकायत मिली थी कि पलानीसामी अन्नाद्रमुक के नाम से वेबसाइट चला रहे हैं और पार्टी के चुनाव चिह्न "दो पत्ती" का दुरुपयोग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पूर्व सांसद को 2018 में अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया गया था.
उन्होंने पार्टी से अनुरोध किया था कि अगर वह कावेरी मुद्दे पर कोई उचित कदम नहीं लेती तो केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करें. इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि वह मामले की छानबीन कर रहे है.