ETV Bharat / bharat

बनारस में होरियारों ने गाया 'कोरोना गीत'- बच के रहिया होली में... - होली पर कोरोना वायरस

वाराणसी में फागुन गीत गा कर लोक गायक कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. होली के अवसर पर गाए जाने वाले फागुन गीत के बोल हैं - 'आया आया कोरोना होली'... 'बच के रहिया होली में'

folk song on corona virus
बनारस में होरिआरों ने गया 'कोरोना गीत'
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 4:03 PM IST

वारणसी : पूरे देश में होली की धूम है. ऐसे में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी लोग होली अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं. होली के मौके पर लोक गायक गीत गाते हैं और लोग उन पर झूमते और होली खेलते नजर आते हैं. आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से बचने की विभिन्न तरकीबें निकाल रहा है. वाराणसी के अस्सी घाट पर आज लोक गायकों ने होली और कोरोना पर गीत गया. गाने के माध्यम से गायक ने लोगों को होली पर कोरोना से बचने के सुझाव दिए.

वाराणसी के अस्सी घाट पर फागुन गीत हर साल गाया जाता है. इस साल भी गायन कार्यक्रम हुआ. ऐसे में घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. हाथों में हारमोनियम, तबला, जाल, मजीरा और ढोलक के साथ लोगों ने फागुन गीत गाया. उन्ही गानों में से एक बोल थे 'आया आया कोरोना होली' ... 'बच के रहिया होली में' . इस गाने के माध्यम से गायक ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. साथ ही बताया कि इस होली पर कोरोना वायरस से कैसे बचें.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: भारत में कोरोना संकट : केरल व जम्मू-कश्मीर से सामने आए नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 43

कई विदेशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. गायक और उनके साथी गली-गली घूम कर लोगों को जागरूक करते नजर आए. गायक सूरज नाथ ने बताया कि वे काशी वासियों और भारत वासियों को गीत गा कर जागरूक कर रहे हैं. इस बार फागुन गीत का थीम होला में कोरोना है. फागुन गीत के माध्यम से वे लोगों को कोरोना के खतरे के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 16 इटली के नागरिक हैं. उत्तर प्रदेश के मेंरठ से आज एक नया मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह व्यक्ति आगरा में संक्रमित पाए गए छह लोगों के संपर्क में आया था.

वारणसी : पूरे देश में होली की धूम है. ऐसे में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी लोग होली अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं. होली के मौके पर लोक गायक गीत गाते हैं और लोग उन पर झूमते और होली खेलते नजर आते हैं. आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से बचने की विभिन्न तरकीबें निकाल रहा है. वाराणसी के अस्सी घाट पर आज लोक गायकों ने होली और कोरोना पर गीत गया. गाने के माध्यम से गायक ने लोगों को होली पर कोरोना से बचने के सुझाव दिए.

वाराणसी के अस्सी घाट पर फागुन गीत हर साल गाया जाता है. इस साल भी गायन कार्यक्रम हुआ. ऐसे में घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. हाथों में हारमोनियम, तबला, जाल, मजीरा और ढोलक के साथ लोगों ने फागुन गीत गाया. उन्ही गानों में से एक बोल थे 'आया आया कोरोना होली' ... 'बच के रहिया होली में' . इस गाने के माध्यम से गायक ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. साथ ही बताया कि इस होली पर कोरोना वायरस से कैसे बचें.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: भारत में कोरोना संकट : केरल व जम्मू-कश्मीर से सामने आए नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 43

कई विदेशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. गायक और उनके साथी गली-गली घूम कर लोगों को जागरूक करते नजर आए. गायक सूरज नाथ ने बताया कि वे काशी वासियों और भारत वासियों को गीत गा कर जागरूक कर रहे हैं. इस बार फागुन गीत का थीम होला में कोरोना है. फागुन गीत के माध्यम से वे लोगों को कोरोना के खतरे के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 16 इटली के नागरिक हैं. उत्तर प्रदेश के मेंरठ से आज एक नया मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह व्यक्ति आगरा में संक्रमित पाए गए छह लोगों के संपर्क में आया था.

Last Updated : Mar 9, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.