गुवाहाटी : असम में बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में आई बाढ़ ने लगभग पूरे राज्य में तबाही मचा रकी है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही ब्रह्मपुत्र की बाढ़ से 24 जिले जलमग्न हो गए हैं. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि बाढ़ के कारण 54 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित क्षेत्रों से लोगों और जानवरों को बचाया जा रहा है. सभी को राहत शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. इस बीच मरने वालों की संख्या 84 तक पहुंच गई है.
राज्य के कई जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, असम राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान असहाय ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है.
पढ़ें : देश में छह फीसदी अधिक बारिश, उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम
जानकारी के अनुसार करीब 3,376 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, सोनितपुर, दरांग, बक्सा, नलबाड़ी, बारपेटा, चिरांग, बोंगाइगांव, तिनसुकिया आदि जिले मुख्य रूप से बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं काजीरंगा नेशनल पार्क का 80 प्रतिशत हिस्सा भी बाढ़ में डूबा हुआ है, जिसमें 100 से ज्यादा जानवरों की मौत हो चुकी है.