गुवाहाटी : असम में बाढ़ का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के 17 जिलों में छह लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. असम राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि कुल 25,62,343 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
इनमें से 65,890 लोग राज्य में अलग-अलग जगह बने राहत शिविरों में रह रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
सोमवार को राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 37 हो गई. 17 जिलों के 884 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ से प्रभावित जिलों में धेमाजी, बिश्वनाथ, कोकराझार, दरंग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगईगांव, चिरांग, धुबरी, दक्षिण सलमारा, गोलपारा, कामरूप, मोरीगांव, नागांव, गोलाघाट, शिवसागर और तिनसुकिया शामिल हैं.
65,890 लोग राज्य में अलग-अलग जगह बने 323 राहत शिविरों में रह रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी कई जिलों में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.