वैशाली में भी बाढ़ का पानी सड़क पर बह रहा है. खेत खलिहान समेत ग्रामीणों के घर तक डूब गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहा है. लोगों के घर पूरी तरह डूब चुके हैं. जिससे वहां रखा सामान भी बर्बाद हो रहा है. लोगों के पास राशन खत्म हो चुके हैं. वे लोग चुड़ा और गुड़ खाकर अपने दिन काट रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है.
बाढ़ की वजह से कई गांवों का सड़क संपर्क टूट चुका है. ग्रामीण सरकार की ओर से मदद मिलने का इंतजार कर रहे हैं.