कोच्चि : विदेश में फंसे भारतीयों की वापसी का पहला चरण सात मई को शुरू हुआ था और 15 मई को खत्म होगा. इसी क्रम में एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान सोमवार देर रात दुबई में फंसे 178 भारतीयों को लेकर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची. इनमें पांच बच्चे और एक शिशु भी शामिल है.
ढाका से लौटे श्रीनगर के छात्र
इसके अलावा बांग्लादेश के ढाका से एयर इंडिया की विशेष उड़ान में जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के 169 छात्र लौटे.
दुबई से कोच्चि पहुंची फ्लाई को लेकर कोच्चि हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'वंदे भारत' मिशन के तहत कुआलालंपुर से 179 भारतीयों के लेकर एक अन्य उड़ान कोच्चि पहुंची थी. इस विमान में दो शिशु भी सवार थे.
पढ़ें : वंदे भारत मिशन : ढाका से 129 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट
भारत ने अलग-अलग देशों में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का अभियान शुरू किया है.
वंदे भारत मिशन- एक नजर
वंदे भारत मिशन के तहत सात दिनों के दौरान 15 देशों से भारत के 16 हवाई अड्डों पर भारतीय नागरिकों को लेकर 64 उड़ानें पहुंचेंगी. इस क्रम में एक सप्ताह के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 11, सऊदी अरब से पांच, कुवैत से पांच, बहरीन से दो, कतर से दो और ओमान से दो उड़ानें तय की गई हैं.
वहीं बांग्लादेश से सात उड़ानें भारत आएंगी. इसके साथ ही 14 फ्लाइट दक्षिण पूर्व एशिया और 14 उड़ानें अमेरिका व यूके से लोगों को लेकर आएंगी.