शिमोगा : हंसोडु गांव में पत्थर खनन विस्फोट मामले की जांच करने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं. यह जानकारी पूर्वी जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस रवि ने दी.
ब्लास्ट मामले के लिए सीपीआई के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई हैं. टीमें इस बारे में एक व्यापक रिपोर्ट जारी करेंगी. उन्होंने कहा कि मामले में अवैध विस्फोट का मामला दर्ज किया गया है. विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है. इनमें से तीन आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के रहने वाले थे, जबकि अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है. उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विस्फोट वाले स्थान के आस-पास विस्फोटक मिला है. मामले की गंभीरता से जांच किए जाने के साथ इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.