नई दिल्ली : पिछले महीने दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के सिलसिले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों की पहचान फिरोज, जावेद, गुलफाम, शोएब, अनस के रूप में की गई है.
इससे पहले अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में सलमान नामक युवक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. वह पुलिस हिरासत में था.
सलमान को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था. वह दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में छिपा हुआ था.
पुलिस के अनुसार सलमान से मिली जानकारी के अलावा सीसीटीवी फुटेज एवं चश्मदीद के बयान भी दर्ज किए गए. सीसीटीवी की मदद से इनकी पहचान करने के बाद पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पता चला है कि अंकित की हत्या में 10 से 12 लोग शामिल थे.अंकित शर्मा केस में ताहिर हुसैन से भी पूछताछ चल रही है. उसकी भूमिका को लेकर छानबीन की जा रही है.
पढ़ें- दिल्ली हिंसा: IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में आरोपी सलमान गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद अंकित के चेहरे को जला कर उसकी निर्वस्त्र लाश को पास के एक नाले में फेंक दिया गया था.