ETV Bharat / bharat

विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने किया 'रानी की वाव' का दौरा - रानी की वाव दुनिया के आश्चर्यों में एक

18 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद में पतंग महोत्सव में पहुंचा. इससे एक दिन पहले उन्होंने गुजरात के पाटन गांव में स्थित ऐतिहासिक इमारत 'रानी की वाव' का निरीक्षण किया. जानें इस इमारत से प्रभावित होकर उन्होंने अद्भुत मूर्तिकला सिल्हूट की प्रशंसा करते हुए क्या कुछ कहा...

five-countries-delegation-visited-from-rani-ki-vav-at-patan
विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने किया 'रानी की वाव' का दौरा
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:18 PM IST

अहमदाबाद : देश के प्राचीन इतिहास और इमारतों की बात करें तो आज भी बहुत-सी इमारतें ऐसी हैं, जो अपनी खासियत के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. इन्हीं में से एक है रानी की वाव, जिसे वास्तुकला का बेजोड़ नमूना माना जाता है. गुजरात के पाटन गांव में स्थित इस ऐतिहासिक इमारत का निरीक्षण पांच देशों के एक प्रतिनिधिमंडल ने किया.

गौरतलब है कि मलेशिया, मेडागास्कर, त्रिनिदाद, टोबैगो, ताइवान और अजरबैजान के 10 प्रतिनिधियों ने विश्व धरोहर 'रानी की वाव' का दौरा किया और अद्भुत मूर्तिकला सिल्हूट की प्रशंसा की.

RAW

आपको बता दे 18 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद में पतंग महोत्सव में पहुंचा है.

इससे एक दिन पहले उनमें से पांच देशों के प्रतिनिधिमंडल ने इस ऐतिहासिक इमारत का दौरा किया और इसकी खूबसूरती को बेहद ही करीब से देखा.

उन्होंने बताया कि पाटन की 'रानी की वाव' दुनिया के आश्चर्यों में एक है. इसके साथ ही उन्होंने अद्भुत मूर्तिकला सिल्हूट की प्रशंसा की.

विदेशी पर्यटकों ने रानी के महल के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए.

पांच देशों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रानी के महल में स्थित मूर्तियों, श्रंगार और वास्तुकला से बेहद ही प्रभावित थे.

अहमदाबाद : देश के प्राचीन इतिहास और इमारतों की बात करें तो आज भी बहुत-सी इमारतें ऐसी हैं, जो अपनी खासियत के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. इन्हीं में से एक है रानी की वाव, जिसे वास्तुकला का बेजोड़ नमूना माना जाता है. गुजरात के पाटन गांव में स्थित इस ऐतिहासिक इमारत का निरीक्षण पांच देशों के एक प्रतिनिधिमंडल ने किया.

गौरतलब है कि मलेशिया, मेडागास्कर, त्रिनिदाद, टोबैगो, ताइवान और अजरबैजान के 10 प्रतिनिधियों ने विश्व धरोहर 'रानी की वाव' का दौरा किया और अद्भुत मूर्तिकला सिल्हूट की प्रशंसा की.

RAW

आपको बता दे 18 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद में पतंग महोत्सव में पहुंचा है.

इससे एक दिन पहले उनमें से पांच देशों के प्रतिनिधिमंडल ने इस ऐतिहासिक इमारत का दौरा किया और इसकी खूबसूरती को बेहद ही करीब से देखा.

उन्होंने बताया कि पाटन की 'रानी की वाव' दुनिया के आश्चर्यों में एक है. इसके साथ ही उन्होंने अद्भुत मूर्तिकला सिल्हूट की प्रशंसा की.

विदेशी पर्यटकों ने रानी के महल के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए.

पांच देशों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रानी के महल में स्थित मूर्तियों, श्रंगार और वास्तुकला से बेहद ही प्रभावित थे.

Intro:પાટણ ની અદભુત રાણી ની વાવ વિરાસત ને નિહાળવા પાંચ દેશો નું પ્રતિનિધિ મંડળ આજે બપોરે પાટણ આવી પહોંચ્યું હતું ને રાણી ની વાવ ની અદ્ભૂત શિલ્પ કલા ને નિહાળી ને વિશ્વ ની અજયબીઓમાંની એક અજાયબી પાટણ ની રાણી ની વાવ હોવાનું જણાવ્યું હતું.


Body:અમદાવાદ ખાતે આવતી કાલે યોજાનાર પતંગ મહોત્સવમા વિશ્વના 18 દેશો ના પ્રતિનિધિ મંડળો ભાગ લેવા આવ્યા છે. ત્યારે આજે મલેશિયા, માડાગાસ્કર,ટ્રીનિડાડ & ટોબેગો,તાઈવાન અને અજરબેઇજાન દેશો ના 10 જેટલા પ્રતિનિધિઓ એ વિશ્વ વિરાસત રાણી ની વાવ ની મુલાકાત લીધી હતી. અને અદભુત શિલ્પ કલા નિહાળી તેની પ્રસંશા કરી હતી.વિદેશી પ્રવાસીઓ એ રાણી ની વાવ વિશે પોતાના મંતવ્યો રજૂ કર્યા હતા.

બાઈટ 1 તેન્થોગ વોન પ્રવાસી તાઈવાન

બાઈટ 2 ચીની પ્રવાસી તાઈવાન




Conclusion:પાંચ દેશો ના પ્રતિનિધિ મંડળ ના સભ્યો એ રાણી ની વાવ ના શિલ્પ સ્થાપત્યો,દેવી દેવતાઓ ની મૂર્તિઓ અને સ્ત્રી શૃંગાર ના સ્થાપત્યો જોઈ પ્રભાવિત થયા હતા.

પી.ટુ સી ભાવેશ ભોજક
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.