ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में भारी बर्फबारी, हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में साल की पहली बर्फबारी हुई है. इसके बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. वहां का तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस से गिरा कर 5.6 डिग्री पहुंच गया है. इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने को भी कहा गया है.

कश्मीर में बर्फबारी
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 4:31 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग के पहाड़ों पर बुधवार को मौसम की पहली बर्फ गिरी जबकि मैदानी इलाकों में वर्षा हुई, जिसके कारण पारा 10 डिग्री तक गिर गया.

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों गुलमर्ग और सोनमर्ग में बुधवार देर रात बर्फबारी हुई जबकि शहर और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. बर्फबारी के कारण पर्यटकों में खुशी की लहर है.

मैदानी इलाकों में बारिश होने से शहर में दिन का तापमान गिर गया. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को शाम 3.30 बजे तापमान 5.6 डिग्री रहा.

उन्होंने बताया कि कश्मीर में इस साल सर्दियों ने जल्दी दस्तक दी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम दर्ज किया गया है.

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी.

जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद बुधवार को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मौसम विभाग ने मंगलवार को केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बुधवार से अगले तीन दिनों के लिए मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान जताया था.

अधिकारियों ने बताया कि पीर की गली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को बर्फबारी हुई, जिसके कारण एहतियाती कदम उठाते हुए मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इस सड़क के पास से यात्रा नहीं करने के निर्देश दिये गये है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 24 घायल

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बावजूद जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु ढंग से चल रहा है.

कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले लगभग 300 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर दोनों ओर से हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही जारी है जबकि भारी वाहनों को जम्मू से श्रीनगर के लिए शाम के दौरान जाने की अनुमति दी गई है.

जम्मू-कश्मीर में साल की पहली बर्फबारी.

राज्य मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, 'एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. 'चक्रवात ‘महा’ के साथ इसके संपर्क से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में छह नवम्बर से आठ नवम्बर तक मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है.'

श्रीनगर : कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग के पहाड़ों पर बुधवार को मौसम की पहली बर्फ गिरी जबकि मैदानी इलाकों में वर्षा हुई, जिसके कारण पारा 10 डिग्री तक गिर गया.

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों गुलमर्ग और सोनमर्ग में बुधवार देर रात बर्फबारी हुई जबकि शहर और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. बर्फबारी के कारण पर्यटकों में खुशी की लहर है.

मैदानी इलाकों में बारिश होने से शहर में दिन का तापमान गिर गया. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को शाम 3.30 बजे तापमान 5.6 डिग्री रहा.

उन्होंने बताया कि कश्मीर में इस साल सर्दियों ने जल्दी दस्तक दी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम दर्ज किया गया है.

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी.

जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद बुधवार को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मौसम विभाग ने मंगलवार को केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बुधवार से अगले तीन दिनों के लिए मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान जताया था.

अधिकारियों ने बताया कि पीर की गली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को बर्फबारी हुई, जिसके कारण एहतियाती कदम उठाते हुए मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इस सड़क के पास से यात्रा नहीं करने के निर्देश दिये गये है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 24 घायल

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बावजूद जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु ढंग से चल रहा है.

कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले लगभग 300 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर दोनों ओर से हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही जारी है जबकि भारी वाहनों को जम्मू से श्रीनगर के लिए शाम के दौरान जाने की अनुमति दी गई है.

जम्मू-कश्मीर में साल की पहली बर्फबारी.

राज्य मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, 'एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. 'चक्रवात ‘महा’ के साथ इसके संपर्क से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में छह नवम्बर से आठ नवम्बर तक मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है.'

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.SRINAGAR DES26
JK-SNOW
Higher reaches of Kashmir receive season's first snowfall
          Srinagar, Nov 6 (PTI) Higher reaches of Kashmir including Gulmarg and Sonamarg tourist resorts received first snowfall of the season on Wednesday while the plains were lashed by rain, bringing down the mercury by more than 10 degrees.
          "Snowfall was witnessed in higher reaches of Kashmir valley including Gulmarg and Sonamarg in the wee hours today (Wednesday) while the city and other plains were lashed by rainfall," an official of the MET department said.
         This was the first snowfall in the inhabited areas of the valley.
         The change in weather normally brings cheers to the faces of the people associated with tourism but they have their fingers crossed in view of the prevailing situation in the valley in the wake of abrogation of Article 370.
          "We do not know if the tourists will come to Kashmir this winter, although indications are that we will receive plenty of snow this season," Basharat Ahmad, a travel agent, said.
          The downpour in the plains has significantly brought down the day temperature in the city.
         While the maximum temperature recorded on Tuesday was 18.6 degrees Celsius, the city recorded just 5.6 degrees Celsius at 3.30 pm on Wednesday, the MET department official said.
          The winter chill has set in early this year in Kashmir as the maximum temperature during the last couple of days has settled a couple of degrees below normal for this time of the season, he added. PTI MIJ
RHL
11061839
NNNN
Last Updated : Nov 7, 2019, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.