सूरत : एअर इंडिया ने वर्ष 2020 की शुरुआत में ओडिशावासियों को सौगात देते हुए भुवनेश्वर से सूरत के बीच एक सीधी विमान सेवा शुरू की है. सोमवार को एक समारोह के बीच इस उड़ान की शुरुआत की गई.
इसके अलावा सोमवार से ही भुवनेश्वर से बेंगलुरु के लिए भी हवाई सफर शुरू कर दिया गया है. इसकी घोषणा एअर इंडिया ने पहले ही कर दी थी.
बता दें कि भुवनेश्वर से सूरत की उड़ान संख्या BBI STV 519 सप्ताह में दो दिन - सोमवार और गुरुवार को उपलब्ध रहेगी.
वस्तुतः यह सेवा सप्ताह में चार दिन रहेगी. इस दौरान दो दिन यात्री भुवनेश्वर से सीधे सूरत जा सकेंगे और दो दिन - रविवार व शुक्रवार को भुवनेश्वर से बेंगलुरु होते हुए सूरत पहुंचेंगे.
एअर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई समय सारिणी के अनुसार बेंगलुरु - भुवनेश्वर - सूरत - बेंगलुरु फ्लाइट पूर्वाह्न 8.40 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और 10.40 बजे सूरत पहुंचेगी. सूरत से फ्लाइट पूर्वाह्न 11:10 बजे प्रस्थान करेगी और बेंगलुरु दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी.
बेंगलुरु - सूरत - भुवनेश्वर - बेंगलुरु फ्लाइट सुबह 6:10 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी.