हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सूरत के ओएनजीसी संयंत्र में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू
गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के एक प्लांट में आग लग गई है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है.
2. विशेषज्ञ बोले, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से बड़ी कंपनियों का होगा फायदा
सरकार ने कृषि से जुड़े विधेयकों को संसद के दोनों सदनों से पारित करवा लिया है. इनमें दो विषय सबसे अहम हैं. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इन विधेयकों से बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा होगा. एमएसपी को भी सरकार ने विधेयक में जगह नहीं दी है. लिहाजा इसे लेकर कई संदेह उत्पन्न होते हैं. इन सारे विषयों पर ईटीवी भारत के संवाददाता वैथिस्वरन ने बातचीत की है आईजीआईडीआर के निदेशक व कुलपति प्रो. महेंद्र देव से.
3. जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.
4. भिवंडी इमारत हादसा में मृतकों की संख्या 41 हुई
महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढहने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. हालांकि अभी भी लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है.
5. बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन : रकुल प्रीत और सिमोन से एनसीबी की पूछताछ
सुशांत केस में ड्रग एंगल पर जांच कर रही एनसीबी ने रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को आज बुलाया है. वहीं एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि पादुकोण को शुक्रवार को बुलाया गया है.
6. पृथ्वी-2 मिसाइल रात में भी करेगी सतह से सतह पर मार, परीक्षण में सफल
बुधवार को देश में विकसित पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक केंद्र से सफल रात्रिकालीन प्रायोगिक परीक्षण किया गया. सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है.
7. राफेल निर्माता ने पूरा नहीं किया वादा, समीक्षा करे रक्षा मंत्रालय : कैग रिपोर्ट
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सरकार रक्षा मंत्रालय को अपनी नीतियों की समीक्षा करने की जरूरत है. कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफसेट सौदे में शामिल शर्तों को पूरा करने में नाकाम रहा है.
8. संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 57 लाख के पार, कुल 91,149 मौतें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,129 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,32,519 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 46,74,988 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
9. दो हवाला कारोबारी ईडी की गिरफ्त में, करोड़ों का अवैध लेनदेन
ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हवाला रैकेट से जुड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों कारोबारियों पर फर्जी कंपनी बनाकर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध लेनदेन करने का आरोप है.
10. ड्रग्स मामले में सारा, दीपिका, श्रद्धा व रकुल को एनसीबी का समन
बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.