भोपाल : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के कोहका गांव में बने गोशाला में देर रात आग लग गई. आग की चपेट में आने से 15 मवेशियों की मौत हो गई.
घटना कोहका निवासी श्याम कुमार के घर के नजदीक बनी गोशाला का है, जहां गोशाला में बंधे 15 गोवंश आग की चपेट में आ गए.
बताया जा रहा है कि मवेशियों के गले में रस्सी बंधी होने की वजह से वे भाग नहीं सके और आग में जलकर उनकी मौत हो गई.
पढ़ें : हैदराबाद : वनस्थलीपुरम के एक टायर गोदाम में लगी आग
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल वाहन कोहका गांव के लिए रवाना हुआ, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी और मवेशी उसकी चपेट में आ गए थे. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच कर रही है.