ETV Bharat / bharat

मुंबई : मॉल में लगी आग बुझाने में 36 घंटे से जुटे दमकलकर्मी - fire control at city central mall

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि जिस समय मॉल में आग लगी, वहां करीब 500 लोग मौजूद थे. हालांकि, सभी को समय रहते निकाल लिया गया. वहीं, मॉल के पास की 55 मंजिला इमारत से करीब 3500 लोगों को बाहर निकाला गया, जबकि आग बुझाते वक्त पांच फायरमैन जख्मी हो गए.दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार सुबह बताया कि 18 दमकल इंजन और 10 बड़े टैंकर आग बुझाने के अभियान में जुटे हैं.

fire in mall
मुंबई के मॉल में लगी आग बुझाने की कोशिश जारी
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 2:59 PM IST

मुंबई : दमकलकर्मियों को मुंबई सेंट्रल इलाके के सिटी सेंटर मॉल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए 36 घंटे से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका है.

दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार सुबह बताया कि 18 दमकल इंजन और 10 बड़े टैंकर आग बुझाने के अभियान में जुटे हैं. भूमिगत तल और तीन मंजिल वाले मॉल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार रात आठ बजकर करीब 50 मिनट पर आग लगी थी.दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में भीषण आग

आग बुझाने की कोशिश के दौरान पांच दमकल कर्मी झुलस गए, लेकिन उन सभी की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इस आग को शुरुआत में स्तर-एक यानी 'मामूली श्रेणी' में रखा गया था, लेकिन इसे रात 10 बजकर 45 मिनट पर ‘स्तर-तीन’ तक बढ़ा दिया गया तथा बाद में यह और भयानक होकर देर रात दो बजकर 30 मिनट पर 'स्तर-चार' तक पहुंच गई.

पढ़ें : मुंबई के मॉल में आग : पास की इमारत से 3500 लोगों को निकाला बाहर

मॉल के पास स्थित एक अन्य बहुमंजिला इमारत से 3,500 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला गया है.मुंबई दमकल ने एक ब्रिगेड कॉल दिया था जिसके तहत शहर की सभी एजेंसियों से दमकल की गाड़ियां बुलाई जाती हैं.आग मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में लगी थी. इस मंजिल पर ज्यादातर दुकानें मोबाइल और उससे जुड़े सामान की हैं.इस बीच, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार रात घटनास्थल का दौरा किया और आग बुझाने के अभियान का जायजा लिया.

मुंबई : दमकलकर्मियों को मुंबई सेंट्रल इलाके के सिटी सेंटर मॉल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए 36 घंटे से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका है.

दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार सुबह बताया कि 18 दमकल इंजन और 10 बड़े टैंकर आग बुझाने के अभियान में जुटे हैं. भूमिगत तल और तीन मंजिल वाले मॉल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार रात आठ बजकर करीब 50 मिनट पर आग लगी थी.दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में भीषण आग

आग बुझाने की कोशिश के दौरान पांच दमकल कर्मी झुलस गए, लेकिन उन सभी की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इस आग को शुरुआत में स्तर-एक यानी 'मामूली श्रेणी' में रखा गया था, लेकिन इसे रात 10 बजकर 45 मिनट पर ‘स्तर-तीन’ तक बढ़ा दिया गया तथा बाद में यह और भयानक होकर देर रात दो बजकर 30 मिनट पर 'स्तर-चार' तक पहुंच गई.

पढ़ें : मुंबई के मॉल में आग : पास की इमारत से 3500 लोगों को निकाला बाहर

मॉल के पास स्थित एक अन्य बहुमंजिला इमारत से 3,500 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला गया है.मुंबई दमकल ने एक ब्रिगेड कॉल दिया था जिसके तहत शहर की सभी एजेंसियों से दमकल की गाड़ियां बुलाई जाती हैं.आग मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में लगी थी. इस मंजिल पर ज्यादातर दुकानें मोबाइल और उससे जुड़े सामान की हैं.इस बीच, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार रात घटनास्थल का दौरा किया और आग बुझाने के अभियान का जायजा लिया.

Last Updated : Oct 24, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.