कोलकाताः पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सुबह के करीब 5 बजे अचानक कैनाल ईस्ट रोड पर एक बकरी शेड में आग लग गई. कुछ ही देर में आग की लपटों ने आस-पास की अन्य झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया. आग सामने के बिजली ट्रांसफार्मर में भी फैल गई, जिससे तेज धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 50 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. फायर ब्रिगेड के 9 इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन विभाग के अनुसार, झोपड़ी के बगल में नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी.
आग तेजी से फैलने लगी क्योंकि झोपड़ी में काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखा था. झोपड़ी में सभी लोग समय रहते बाहर सड़क पर निकल आए जिससे किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.