ETV Bharat / bharat

तेलंगाना एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित - ट्रेन में आग

तेलंगाना से नई दिल्ली आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में आज आग लग गई. ट्रेन के नौवें कोच के पहियों में से निकलती लपटों और धुएं को देखते ही हरकत में आए रेलवे अधिकारियों और ड्राइवर ने ट्रेन को तत्‍काल रोक दिया.

तेलंगाना एक्सप्रेस में अचानक लगी आग.
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:10 PM IST

हैदराबाद: हरियाणा के असावटी-बल्लभगढ़ के नजदीक तेलंगाना एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आग लगने की वजह से रेल रूट बाधित हुआ है.

देखें वीडियो.

मौके पर अब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचने लगी हैं. यात्रियों को ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतार लिया गया है सभी यात्री रेलवे ट्रैक पर सुरक्षित हैं.

यह घटना बल्लभगढ़ में गांव जाजरू के पास हुई है. आग लगने के कारण अप और डाउन की गाड़ियों को रोक दिया गया है. अभी असावटी और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच तेलंगाना एक्सप्रेस खड़ी है.

etvbharat
तेलंगाना एक्सप्रेस में अचानक लगी आग.

पढ़ें: तमिलनाडु: NIA ने की पांच जगहों पर छापेमारी, जब्त किए लैपटॉप, मोबाइल

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया, 'सुबह सात बज कर 43 मिनट पर ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. आग पर काबू पाया जा चुका है.'

कुमार ने बताया, 'ट्रेन संख्या 12723 हैदराबाद नयी दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस को सुबह सात बज कर 43 मिनट पर पीछे से नौवें डिब्बे के पहियों से धुआं और आग की लपटें निकलने की वजह से असौटी और बल्लभगढ़ के बीच रोक दिया गया था. स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है.'

हैदराबाद: हरियाणा के असावटी-बल्लभगढ़ के नजदीक तेलंगाना एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आग लगने की वजह से रेल रूट बाधित हुआ है.

देखें वीडियो.

मौके पर अब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचने लगी हैं. यात्रियों को ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतार लिया गया है सभी यात्री रेलवे ट्रैक पर सुरक्षित हैं.

यह घटना बल्लभगढ़ में गांव जाजरू के पास हुई है. आग लगने के कारण अप और डाउन की गाड़ियों को रोक दिया गया है. अभी असावटी और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच तेलंगाना एक्सप्रेस खड़ी है.

etvbharat
तेलंगाना एक्सप्रेस में अचानक लगी आग.

पढ़ें: तमिलनाडु: NIA ने की पांच जगहों पर छापेमारी, जब्त किए लैपटॉप, मोबाइल

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया, 'सुबह सात बज कर 43 मिनट पर ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. आग पर काबू पाया जा चुका है.'

कुमार ने बताया, 'ट्रेन संख्या 12723 हैदराबाद नयी दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस को सुबह सात बज कर 43 मिनट पर पीछे से नौवें डिब्बे के पहियों से धुआं और आग की लपटें निकलने की वजह से असौटी और बल्लभगढ़ के बीच रोक दिया गया था. स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है.'

Intro:Body:

FIRE BROKE OUT IN TELANGANA EXPRESS 

FIRE BROKE OUT IN TELANGANA EXPRESS TRAIN AT BALLABGADH OF UTTAR PRADESH. FIRE BROKE OUT UNDER THE 9TH COACH OF TRAIN. TRAIN STAFF STOPEED THE TRAIN. NO CAUALITIES WERE REPORTED. OTHER THARINS IN THE ROUTE WERE ALSO STOPED. OFFICIALS FINDING THE REASONS FOR FIRE.  





 


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.