नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित स्वास्थ्य निदेशालय के ऑफिस में भीषण आग लग लग गयी. दमकल विभाग के मुताबिक आग पांचवीं और छठी मंज़िल में लगी है.
आग को देखते हुए पूरी बिल्डिंग खाली करा दी गई है. दो दर्जन फायर टेंडर की टीम आग को काबू करने की कोशिश में जुटी है.
दमकल अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब 1 बजकर 15 में मिलीं,आग की सूचना पर करीब 25 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया.
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है.
पढ़ें- महाराष्ट्र: रत्नागिरी जिले में तिवारे डैम टूटने की घटना में अब तक 19 की मौत
आग पर काबू पाने के लिए हाई राइज लिफ्ट का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
बता दें कि आग लगने के कारणों को अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.