मुंगेर: जमालपुर स्टेशन समीप न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट ब्रह्मपुत्र मेल के जनरेटर यान में अचानक आग लग गयी. ट्रेन के जरनेटर यान में आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी.
हलांकि समय रहते ट्रेन चालक और कर्मियों ने ट्रेन को रोक आग लगे बोगी को अलग किया. जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. वहीं आग से क्षतिग्रस्त जरनेटर यान के अलग होते ही ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.
घटना के बाबत बताया जा रहा है की जमालपुर जंक्शन और दशरथपुर स्टेशन के बीच मे सरोबाग होल्ट के समीप 14055 ब्रहमपुत्र मेल ट्रेन के पीछे जनरेटर वाली बोगी में अचानक आग लग गयी.
पढ़ें- बिहार: तीन बार CM रहे थे भोला पासवान, अब झोंपड़ी में रह रहा है परिवार
आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर जरनेटर यान में लगी आग को बुझाने में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में किसी के हताहत होने की सुचना नही है.
वहीं ट्रेन के बोगी में आग लगने की घटना से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.