हैदराबाद : शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक लकड़ी के पुल के पास स्थित एमएनजे इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी रीजनल कैंसर अस्पताल में बुधवार सुबह में आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दमकल अधिकारियों के अनुसार अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर ब्लड बैंक में आग लग गई थी, जिसके बाद फायर कंट्रोल रूम को सुबह 9 बजे एक इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें-पश्चिम बंगाल : फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
एहतियातन स्थानीय पुलिस के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल में ऊपरी मंजिल पर मौजूद लोगों को बाहर निकाला. अधिकारियों का कहना है कि ब्लड बैंक में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.