आणंद (गुजरात) : खंभात में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है. 15 फायर टेंडर आग को काबू करने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
राज्य के वडोदरा के पादरा के पास जैन फार्म फ्रेश फूड कंपनी में भी आग लगने की खबर आई है. आठ अग्निशामक दलों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
बता दें कि केमिकल फैक्ट्री के डायरेक्टर ने आग लगने की घटना को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े नौ बजे के आस-पास कॉल आई कि यहां आग लग गई है.
फायर फाइटर आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
फायर ऑफिसर धर्मेश ने बताया कि केमिकल की वजह से फैक्ट्री में आग लगी. घटनास्थल पर लगभग 10-15 फायर फाइटर मौजूद हैं.
उन्होंने बताया कि केमिकल की वजह से गोडाउन में आग लगी, जिस वजह से आग को काबू करने में समय लग रहा है.