ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रसायन के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया.
लॉकडाउन के कारण गोदाम में कोई भी नहीं था इसलिए आग से किसी की जान नहीं गई. हालांकि गोदाम में रखी चीजें जलकर खाक हो गईं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुआत में रसायन से भरे एक ड्रम में आग लग गई, जिससे उसमें जोदार धमाका हुआ. इसके बाद पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया.
दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारण के बारे में पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि बीते एक महीने में आग लगने की छह से सात घटनाएं हुई हैं.
पढ़ें-दिल्ली : टिकरी की गोदाम में भीषण आग, 30 फायर टेंडर मौजूद