ETV Bharat / bharat

'A Suitable Boy' के विवादित शूट पर नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:54 AM IST

'लव जिहाद' जिहाद को लेकर हो रहे बवाल के बीच मध्य प्रदेश में अब NETFLIX की सीरीज A Suitable Boy को लेकर राजनीति गर्मा गई है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने सीरीज में दिखाए गए दृश्य पर उन्होंने आपत्ति जताई है. यही नहीं मामले में NETFLIX के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.

a suitable boy temple scene row
सौ-Netflix

भोपाल : मध्य प्रदेश में 'लव जिहाद' को लेकर राजनीति गरमाई हुई है, जिसके बाद NETFILX पर रिलीज हुई A Suitable Boy सिरीज से ममला और भी गरमा गया है. सीरीज के एक दृश्य को लेकर 'लव जिहाद' का मामला उठने लगा है. NETFILX पर रिलीज हुई A Suitable Boy की शिकायत के बाद NETFILX के दो अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गृह मंत्री ने कहा कि A Suitable Boy में बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं.

फिल्म से भावनाएं आहत होने का आरोप सही- गृह मंत्री
NETFLIX पर प्रसारित वेब सीरीज 'A Suitable Boy' के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिया गया था, परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है, इसकी जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है.

NETFLIX के प्रबंधन से जुड़ी मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना पर FIR
वेब सीरीज 'A Suitable boy' में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए OTT Platform NETFLIX के प्रबंधन से जुड़ी मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

संस्कर्ति बचाव मंच ने की मांग
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्र शेखर तिवारी ने भी वेब सीरीज के निर्माता से कहा कि वो जल्द ही इस वेब सीरीज से इस तरीके के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाए क्योंकि यह 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने वाले उदाहरण है. वहीं उन्होंने सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

NETFILX वेब सीरीज के खिलाफ एसपी को ज्ञापन
इस मामले में गौरव तिवारी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. आरोप है वेब सीरीज के जरिए हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है. रीवा भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने शनिवार को एसपी राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की थी.

  • .#Netflix पर प्रसारित वेब सीरीज "A Suitable Boy" के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे। परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है।@mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/FlJJPwfN07

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महेश्वर में शूट हुई है वेब सीरीज
वेब सीरीज की शूटिंग नर्मदा के महेश्वर घाट पर हुई है, जो देवी अहिल्याबाई होलकर आराधना स्थल माना जाता है. इसलिए आरोप लग रहे हैं कि हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट और शिव मंदिर प्रांगण में दृश्य फिल्माया जाना एक सोची समझी साजिश प्रतीत होती है.

प्रदेश में 'लव जिहाद' के उटते मामलों पर प्रदेश सरकार 'लव जिहाद' पर सख्त कानून बनाने की घोषणा की थी. उसके तुरंत बाद आया ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब देखना यह होगा कि प्रदेश सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या प्रदेश में इस तरीके की वेबसीरीज की शूटिंग के पहले उसके कंटेंट को प्रदेश सरकार परीक्षण करेगी.

एसपी का बयान

भोपाल : मध्य प्रदेश में 'लव जिहाद' को लेकर राजनीति गरमाई हुई है, जिसके बाद NETFILX पर रिलीज हुई A Suitable Boy सिरीज से ममला और भी गरमा गया है. सीरीज के एक दृश्य को लेकर 'लव जिहाद' का मामला उठने लगा है. NETFILX पर रिलीज हुई A Suitable Boy की शिकायत के बाद NETFILX के दो अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गृह मंत्री ने कहा कि A Suitable Boy में बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं.

फिल्म से भावनाएं आहत होने का आरोप सही- गृह मंत्री
NETFLIX पर प्रसारित वेब सीरीज 'A Suitable Boy' के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिया गया था, परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है, इसकी जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है.

NETFLIX के प्रबंधन से जुड़ी मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना पर FIR
वेब सीरीज 'A Suitable boy' में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए OTT Platform NETFLIX के प्रबंधन से जुड़ी मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

संस्कर्ति बचाव मंच ने की मांग
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्र शेखर तिवारी ने भी वेब सीरीज के निर्माता से कहा कि वो जल्द ही इस वेब सीरीज से इस तरीके के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाए क्योंकि यह 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने वाले उदाहरण है. वहीं उन्होंने सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

NETFILX वेब सीरीज के खिलाफ एसपी को ज्ञापन
इस मामले में गौरव तिवारी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. आरोप है वेब सीरीज के जरिए हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है. रीवा भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने शनिवार को एसपी राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की थी.

  • .#Netflix पर प्रसारित वेब सीरीज "A Suitable Boy" के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे। परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है।@mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/FlJJPwfN07

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महेश्वर में शूट हुई है वेब सीरीज
वेब सीरीज की शूटिंग नर्मदा के महेश्वर घाट पर हुई है, जो देवी अहिल्याबाई होलकर आराधना स्थल माना जाता है. इसलिए आरोप लग रहे हैं कि हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट और शिव मंदिर प्रांगण में दृश्य फिल्माया जाना एक सोची समझी साजिश प्रतीत होती है.

प्रदेश में 'लव जिहाद' के उटते मामलों पर प्रदेश सरकार 'लव जिहाद' पर सख्त कानून बनाने की घोषणा की थी. उसके तुरंत बाद आया ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब देखना यह होगा कि प्रदेश सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या प्रदेश में इस तरीके की वेबसीरीज की शूटिंग के पहले उसके कंटेंट को प्रदेश सरकार परीक्षण करेगी.

एसपी का बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.