ETV Bharat / bharat

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ दुमका नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

FIR lodged against BJP state president
दुमका नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 6:55 PM IST

दुमका: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को यह बयान दिया था कि दो महीने में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उनके इस बयान के खिलाफ दुमका कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी भी मौजूद थे.

दीपक प्रकाश पर लगे ये आरोप

दीपक प्रकाश के खिलाफ जो एफआईआर की कॉपी नगर थाने को दी गई है, उसमें दीपक प्रकाश पर लोकतंत्र की हत्या करने की धमकी देने, लोकतंत्र के विरुद्ध षडयंत्र रचने और संवैधानिक सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र की कोशिश करने का आरोप है. दीपक प्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 120b और 124a के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि चुनाव में इस तरह की बातें कर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ दीपक प्रकाश का यह बयान संविधान के विरुद्ध है. इधर, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने भी कहा कि हमने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के 2 महीने में सरकार बनाने के बयान पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि इसमें तत्काल विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें: युवकों को रोजगार के नाम पर किया जा रहा गुमराह : राजनाथ सिंह

एफआईआर में राष्ट्रद्रोह की धारा भी जुड़ी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ एफआईआर मामले में नगर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने जो आवेदन दिया है उस पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस एफआईआर में जो 124a की धारा है वह राष्ट्रद्रोह की धारा है.

दुमका: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को यह बयान दिया था कि दो महीने में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उनके इस बयान के खिलाफ दुमका कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी भी मौजूद थे.

दीपक प्रकाश पर लगे ये आरोप

दीपक प्रकाश के खिलाफ जो एफआईआर की कॉपी नगर थाने को दी गई है, उसमें दीपक प्रकाश पर लोकतंत्र की हत्या करने की धमकी देने, लोकतंत्र के विरुद्ध षडयंत्र रचने और संवैधानिक सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र की कोशिश करने का आरोप है. दीपक प्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 120b और 124a के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि चुनाव में इस तरह की बातें कर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ दीपक प्रकाश का यह बयान संविधान के विरुद्ध है. इधर, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने भी कहा कि हमने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के 2 महीने में सरकार बनाने के बयान पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि इसमें तत्काल विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें: युवकों को रोजगार के नाम पर किया जा रहा गुमराह : राजनाथ सिंह

एफआईआर में राष्ट्रद्रोह की धारा भी जुड़ी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ एफआईआर मामले में नगर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने जो आवेदन दिया है उस पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस एफआईआर में जो 124a की धारा है वह राष्ट्रद्रोह की धारा है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.