बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु शहर की ह्वाइटफील्ड सीईएन क्राइम पुलिस ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फेसबुक पर अपमानजनक और मॉर्फ्ड तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में बेंगलुरु शहर के पूर्व डिप्टी मेयर शहाजम खानम के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है.
बता दें, यह शिकायत 11 सितंबर को किरण आराध्या ने दर्ज कराई थी. आराध्या ने आरोप लगाया कि खानम जनवरी से नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की अपमानजनक तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने एक स्टेटस भी पोस्ट किया, जिसमें एक समुदाय की धार्मिक मान्यताओं को भी आहत किया गया.
पढ़ें : साड़ी के डिब्बे पर छापी पीएम मोदी की तस्वीर, लिखा 'मैं भी चौकीदार'
पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस कड़ी में खानम ने 58वीं अतिरिक्त सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.