हैदराबाद : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि मानव तस्करी के खिलाफ संघर्ष आखिरी व्यक्ति को बचाने तक जारी रहनी चाहिए.
उन्होंने इस अपराध के शिकार व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर जोर दिया.
आश्रय गृहों या मानव तस्करी से मुक्त कराये गये लोगों के लिए आश्रय गृह नियमावली जारी करने के मौके पर उन्होंने कहा कि हर साल दुनियाभर में हजारों पुरूष, महिलाएं और बच्चे तस्करों के हाथों में पहुंच जाते हैं क्योंकि हर देश इससे प्रभावित है.
पढ़ें- कर्नाटक : येदियुरप्पा के फ्लोर टेस्ट से पहले 14 बागी विधायक अयोग्य घोषित
उन्होंने कहा, मानव तस्करी के खिलाफ यह लड़ाई तबतक जारी रहना चाहिए जबतक आखिरी पीड़ित को बचा न लिया जाए और उसका पुनर्वास न कर दिया जाए एवं आखिरी गुनहगार तक को इंसाफ के कटघरे में खड़ा न कर दिया जाए.