ETV Bharat / bharat

भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर बनी सहमति - 2+2 मंत्रालय

भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योग एवं उद्यमों (स्टार्ट अप) के बीच सहयोग स्थापित करने में सहायक नीति पर आगे बढ़ने के लिए सहमति जताई.

प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:47 AM IST

नई दिल्ली/वाशिंगटन: भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने 2 अगस्त को दोनों देशों में रक्षा उद्योग और स्टार्ट-अप के बीच सहयोग के नीति को अनुकुल बनाने पर सहमति जताई है .

भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह (डीपीजी) की शुक्रवार को यहां हुई 15वीं बैठक के दौरान इस संबंध में सहमति बनी.

भारतीय पक्ष का नेतृत्त्व रक्षा सचिव संजय मित्रा ने की. वहीं अमेरिका का प्रतिनिधित्व रक्षा नीति उप मंत्री जॉन रूड ने किया.

डीपीजी भारत और अमेरिका के बीच रक्षा मुद्दों पर होने वाली शीर्ष अधिकारी स्तरीय बैठक प्रक्रिया है जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समग्र समीक्षा करती है और आगे का रास्ता तय करती है.

शुक्रवार को जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया, 'आज हुई बैठक में हाल के वर्षों में रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी, खरीद, उद्योग, शोध एवं विकास और सेना से सेना के बीच संपर्क समेत रक्षा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया गया.'

पढ़ेंः अमेरिका हुआ तैयार, हथियारों से लैस ड्रोन भारत को देगा, टेंशन में पाक

यहां स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, 'अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योग एवं उद्यमों के बीच सहयोग के महत्त्व को रेखांकित किया और इस संबंध में सहायक होने वाली नीति पर आगे बढ़ने के संबंध में सहमति जताई.'

नई दिल्ली/वाशिंगटन: भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने 2 अगस्त को दोनों देशों में रक्षा उद्योग और स्टार्ट-अप के बीच सहयोग के नीति को अनुकुल बनाने पर सहमति जताई है .

भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह (डीपीजी) की शुक्रवार को यहां हुई 15वीं बैठक के दौरान इस संबंध में सहमति बनी.

भारतीय पक्ष का नेतृत्त्व रक्षा सचिव संजय मित्रा ने की. वहीं अमेरिका का प्रतिनिधित्व रक्षा नीति उप मंत्री जॉन रूड ने किया.

डीपीजी भारत और अमेरिका के बीच रक्षा मुद्दों पर होने वाली शीर्ष अधिकारी स्तरीय बैठक प्रक्रिया है जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समग्र समीक्षा करती है और आगे का रास्ता तय करती है.

शुक्रवार को जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया, 'आज हुई बैठक में हाल के वर्षों में रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी, खरीद, उद्योग, शोध एवं विकास और सेना से सेना के बीच संपर्क समेत रक्षा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया गया.'

पढ़ेंः अमेरिका हुआ तैयार, हथियारों से लैस ड्रोन भारत को देगा, टेंशन में पाक

यहां स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, 'अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योग एवं उद्यमों के बीच सहयोग के महत्त्व को रेखांकित किया और इस संबंध में सहायक होने वाली नीति पर आगे बढ़ने के संबंध में सहमति जताई.'

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN11
US-INDIA-DEFENCE
India, US agree on collaboration in defence sector
By Lalit K Jha
          Washington, Aug 3 (PTI) Indian and American officials on Friday agreed to pursue a policy environment conducive to collaboration between the defence industry and start-ups in both countries.
          An understanding in this regard was reached during the 15th meeting of the India-US Defence Policy Group (DPG) here on Friday.
          The Indian side was led by Defence Secretary Sanjay Mitra. The US was led by the Undersecretary of Defence for Policy, John Rood.
          The DPG is the apex official-level meeting mechanism between India and the US on defense issues, which comprehensively reviews and guides all aspects of bilateral cooperation between the two countries.
          "The meeting today took stock of the progress made in various fields of defence cooperation in recent years, including in defence trade, technology, procurement, industry, R&D and mil-to-mil engagement," a media release said Friday.
          During the meeting, the two countries recognised the benefit of enabling defence agreements concluded by the two sides and appreciated India's designation as a Major Defence Partner of the US.
          "They underlined the importance of collaboration between the defence industry and start-ups in the two countries and agreed to pursue a policy environment conducive to this," said a statement issued by the Indian Embassy here.
          Various working groups and mechanisms under the DPG briefed the Co-chairs of the progress made in their respective areas and got the latter's guidance on addressing process issues for meaningful, sustainable and mutually beneficial cooperation, it said.
          The two sides reaffirmed the role of the DPG as an important part of the ministerial 2+2 mechanism, helping translate the shared strategic vision of cooperation into reality. PTI LKJ
RDK
RDK
RDK
08030715
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.