जयपुर : देशभर में लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा है, ऐसे में जंगली जानवर अब इंसानी बस्तियों की तरफ रुख करने लगे हैं. मंगलवार को राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में आबादी के बीच स्थित एक खाली पड़े मकान (खंडहर) में तेंदुए ने शावकों को जन्म दिया है.
दरअसल, दो दिन पहले ही पड़ोसियों ने तेंदुए को घर के अंदर जाते देखा था. जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक खेम सिंह को सूचना दी थी. सोमवार को खेम सिंह चार अन्य लोगों के साथ मकान में देखने के लिए गए, तो मकान में तेंदुए के साथ तीन शावक भी दिखाई दिए. जिसकी सूचना खेम सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिस पर सहायक वन रक्षक विनोद राय, नाथद्वारा रेंज के वनपाल राजेश कुमार मेहता सहित अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.
तेंदुए के शावकों के मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. जिस पर वन विभाग तथा प्रशासन ने सभी को वहां से हटाया. शावकों की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. वनपाल राजेश मेहता वनकर्मियों के साथ मौके पर ही मौजूद रहकर पास के मकान से पैंथर के हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं.
पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
सोमवार देर रात्रि मादा पैंथर दोबारा मकान में पहुंची और वहां से एक बच्चे को अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गई. अभी दो अन्य शावक मकान में ही मौजूद हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकसर ऐसा देखने में आता है कि इंसानी गंध या अन्य हलचल को तेंदुआ महसूस कर अपने बच्चों को अन्य सुरक्षित जगहों पर ले जाते हैं. ऐसे में आज रात्रि में तेंदुआ दो अन्य शावकों को लेने आ सकती हैं.