ETV Bharat / bharat

राहुल के बयान पर पाक के मंत्री ने नेहरू की दिलाई याद

राहुल गांधी के बयान पर न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पाक ने उनके बयान पर चुटकी ली है. पाक की प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर आ गई है.

फवाद चौधरी
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:36 PM IST

नई दिल्ली: कश्मीर पर राहुल गांधी के बयान के बाद राजनीतिक तूफान मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर दिख रही है. इस बीच पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने भी राहुल पर तंज कस दिया है. फवाद ने राहुल गांधी के ट्वीट को रि-ट्वीट किया है.

फवाद ने लिखा है कि आपके यहां की सबसे बड़ी समस्या कनफ्यूजन है, सच्चाई के इर्द-गिर्द बाते कहें. अपने महान परनाना (नेहरु) की तरह सच के साथ खड़े होइए.वो धर्मनिरपेक्षत और उदारवादी भारतीय सोच का प्रतिनिधित्व करते थे.. इस ट्वीट के साथ फवाद ने शायरी की कुछ पंक्तियां भी लिखी.

बता दें, राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का रहा है और आतंकवाद समर्थक के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं. लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है.

'राहुल ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हिंसा है और यह पाकिस्तान द्वारा भड़काने और समर्थन देने की वजह से है. पाकिस्तान आतंकवाद के समर्थक के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है.' गांधी ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब वह पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर सरकार पर हमले कर रहे थे.

fawad chaudahar etv bharat
फवाद चौधरी का ट्वीट.

पढ़ें: राहुल के ट्वीट का पाक ने UN में दिया हवाला, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई

उनका आरोप रहा है कि अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटने का कदम असंवैधानिक तरीके से उठाया गया है.पिछले दिनों गांधी विपक्ष के कई नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे थे, हालांकि उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया था और दिल्ली वापस भेज दिया गया था.

नई दिल्ली: कश्मीर पर राहुल गांधी के बयान के बाद राजनीतिक तूफान मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर दिख रही है. इस बीच पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने भी राहुल पर तंज कस दिया है. फवाद ने राहुल गांधी के ट्वीट को रि-ट्वीट किया है.

फवाद ने लिखा है कि आपके यहां की सबसे बड़ी समस्या कनफ्यूजन है, सच्चाई के इर्द-गिर्द बाते कहें. अपने महान परनाना (नेहरु) की तरह सच के साथ खड़े होइए.वो धर्मनिरपेक्षत और उदारवादी भारतीय सोच का प्रतिनिधित्व करते थे.. इस ट्वीट के साथ फवाद ने शायरी की कुछ पंक्तियां भी लिखी.

बता दें, राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का रहा है और आतंकवाद समर्थक के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं. लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है.

'राहुल ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हिंसा है और यह पाकिस्तान द्वारा भड़काने और समर्थन देने की वजह से है. पाकिस्तान आतंकवाद के समर्थक के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है.' गांधी ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब वह पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर सरकार पर हमले कर रहे थे.

fawad chaudahar etv bharat
फवाद चौधरी का ट्वीट.

पढ़ें: राहुल के ट्वीट का पाक ने UN में दिया हवाला, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई

उनका आरोप रहा है कि अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटने का कदम असंवैधानिक तरीके से उठाया गया है.पिछले दिनों गांधी विपक्ष के कई नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे थे, हालांकि उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया था और दिल्ली वापस भेज दिया गया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.