इंदौर: मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट ने सिविल जज वर्ग 2 की परीक्षा में इंदौर जिला कोर्ट के ड्राइवर के बेटे चेतन गुर्जर ने 13वीं रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. पिछले कई सालों से चेतन के पिता कोर्ट में ड्राइवर है और दादा जी चौकीदार थे.
चेतन की कामयाबी का जब उसके परिवार के लोगों को पता चला तो घर वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. चेतन ने बताया कि पूरा बचपन कोर्ट-कचहरी की बातें सुनकर बीती है. चेतन ने कहा कि पिता की समझाइश के बाद अपने मन को मजबूत करते हुए खुद को एक बेहतर जज बना लेने का निर्णय लिया था.
पढ़ें: साबरमती से लेकर संगम तक गांधी की यादें संजोए है इलाहाबाद संग्रहालय
मीडिया से रुबरु होते हुए परिवार वालों की खुशी साफ झलक रही थी. चेतन के पिता ने कहा कि यह सब भगवान की कृपा है. बेटे की कामयाबी देख मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े और कहा कि यह भोलेनाथ की भक्ति का आशीर्वाद है.