ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:00 PM IST

top 10
top 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली हाई कोर्ट ने एम्स नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल पर रोक लगाई, ड्यूटी पर लौटने का निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एम्स नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल पर रोक लगा दी है. मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया है.

2. गुजरात दौरे पर बोले पीएम, किसानों ने देशभर से दिया आशीर्वाद, सरकार वार्ता को तैयार

पीएम ने कहा, गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है. फसलों की विविधता पर फोकस किया गया. कच्छ सहित गुजरात में किसान ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ मुड़ गए. सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है.

3. विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं तृणमूल कांग्रेस के 'बागी' शुभेंदु अधिकारी

तृणमूल कांग्रेस के बागी शुभेंदु अधिकारी विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आज हल्दिया में एक रैली कर शुभेंदु ने अपनी ताकत दिखाई. हालांकि, यहां भी उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले.

4. केंद्र सरकार में हिम्मत है तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में आयोजित रैली में कहा कि केंद्र सरकार में हिम्मत है तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए. साथ ही आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला.

5. मध्य प्रदेश : 18 दिसंबर से स्कूल और एक जनवरी से खुलेंगे महाविद्यालय

मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं क्लासेस के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके बावजूद अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को ऑनलाइन क्लासेस बंद रहीं. स्कूल खोलने की अनुमति तो दे दी गई है, लेकिन अभिभावक अब भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी नहीं हैं. इसके अलावा प्रदेश में 1 जनवरी 2021 से महाविद्यालय भी खोले जाएंगे.

6. अपनी ही पार्टी पर बरसे शुभेंदु, कहा- दूसरे राज्यों से आने वाले बाहरी नहीं

तृणमूल कांग्रेस के अंसतुष्ट नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह पहले भारतीय हैं और फिर बंगाली हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह लोगों की अपेक्षा पार्टी को अधिक महत्व दे रही है.

7. तोड़ा जा रहा कई असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाला आईएनएस विराट

दशकों तक सराहनीय सेवा करने वाले भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विराट को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. बीते दिन शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख इसे तोड़े जाने से बचाने की मांग की थी.

8. आंध्र प्रदेश : यहां 'तेंदुआ' करता है खेतों की रखवाली, जानें पूरा मामला

अनंतपुर जिले के गुड़ीबंडा मंडल स्थित रलापल्ली गांव के एक किसान ने जंगली जानवरों से अपने फसलों की सुरक्षा का नायाब तरीका खोज निकाला है, जो अब कारगर साबित हो रहा है. दरअसल, यहां एक तेंदुआ खेतों की रखवाली में जुटा है, जिसे देख हर कोई हैरान है.

9. किसानों के प्रदर्शन पर मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया : रावसाहब दानवे

किसानों के प्रदर्शन को पाकिस्तान एवं चीन से जोड़ने के बयान पर केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने दावा किया कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. हालांकि, कृषि कानूनों का एकबार फिर उन्होंने समर्थन किया.

10. बच्चों का हुनर, अंडों पर स्केच बनाकर किसान आंदोलन का समर्थन

दिल्ली देहात में किसान के बच्चे अंडों पर किसानों के स्कैच बनाकर आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. ये बच्चे पहले भी कई बड़ी शख्सियतों के स्कैच बना चुके हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली हाई कोर्ट ने एम्स नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल पर रोक लगाई, ड्यूटी पर लौटने का निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एम्स नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल पर रोक लगा दी है. मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया है.

2. गुजरात दौरे पर बोले पीएम, किसानों ने देशभर से दिया आशीर्वाद, सरकार वार्ता को तैयार

पीएम ने कहा, गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है. फसलों की विविधता पर फोकस किया गया. कच्छ सहित गुजरात में किसान ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ मुड़ गए. सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है.

3. विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं तृणमूल कांग्रेस के 'बागी' शुभेंदु अधिकारी

तृणमूल कांग्रेस के बागी शुभेंदु अधिकारी विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आज हल्दिया में एक रैली कर शुभेंदु ने अपनी ताकत दिखाई. हालांकि, यहां भी उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले.

4. केंद्र सरकार में हिम्मत है तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में आयोजित रैली में कहा कि केंद्र सरकार में हिम्मत है तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए. साथ ही आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला.

5. मध्य प्रदेश : 18 दिसंबर से स्कूल और एक जनवरी से खुलेंगे महाविद्यालय

मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं क्लासेस के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके बावजूद अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को ऑनलाइन क्लासेस बंद रहीं. स्कूल खोलने की अनुमति तो दे दी गई है, लेकिन अभिभावक अब भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी नहीं हैं. इसके अलावा प्रदेश में 1 जनवरी 2021 से महाविद्यालय भी खोले जाएंगे.

6. अपनी ही पार्टी पर बरसे शुभेंदु, कहा- दूसरे राज्यों से आने वाले बाहरी नहीं

तृणमूल कांग्रेस के अंसतुष्ट नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह पहले भारतीय हैं और फिर बंगाली हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह लोगों की अपेक्षा पार्टी को अधिक महत्व दे रही है.

7. तोड़ा जा रहा कई असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाला आईएनएस विराट

दशकों तक सराहनीय सेवा करने वाले भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विराट को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. बीते दिन शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख इसे तोड़े जाने से बचाने की मांग की थी.

8. आंध्र प्रदेश : यहां 'तेंदुआ' करता है खेतों की रखवाली, जानें पूरा मामला

अनंतपुर जिले के गुड़ीबंडा मंडल स्थित रलापल्ली गांव के एक किसान ने जंगली जानवरों से अपने फसलों की सुरक्षा का नायाब तरीका खोज निकाला है, जो अब कारगर साबित हो रहा है. दरअसल, यहां एक तेंदुआ खेतों की रखवाली में जुटा है, जिसे देख हर कोई हैरान है.

9. किसानों के प्रदर्शन पर मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया : रावसाहब दानवे

किसानों के प्रदर्शन को पाकिस्तान एवं चीन से जोड़ने के बयान पर केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने दावा किया कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. हालांकि, कृषि कानूनों का एकबार फिर उन्होंने समर्थन किया.

10. बच्चों का हुनर, अंडों पर स्केच बनाकर किसान आंदोलन का समर्थन

दिल्ली देहात में किसान के बच्चे अंडों पर किसानों के स्कैच बनाकर आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. ये बच्चे पहले भी कई बड़ी शख्सियतों के स्कैच बना चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.