नई दिल्ली: लोकसभा के चुनाव के लिए किसान और किसानों से जुड़े मुद्दे सभी पार्टियों के लिए सबसे अहम हैं. इस बात का अंदाजा प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों और कांग्रेस के घोषणा पत्र से लगाया जा सकता है. एक ओर जहां पीएम अपने प्रत्येक भाषण में किसानों की बात करते हैं तो वहीं कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिये बड़ी योजनाएं और वायदे किये हैं.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में भारतीय किसान यूनियन के सुझावों को जगह दी है.
वहीं, मोदी सरकार की नीतियों पर भी किसान नेता राकेश टिकैत ने संतोष जाहिर किया है. लेकिन साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि सरकार चाहे किसी की भी आये किसानों को आंदोलन का रास्ता नहीं छोड़ना चाहिये क्योंकि आंदोलन से ही किसानों को उनका वाजिब हक मिलेगा.
पढ़ें - लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के घोषणा पत्र पर किसानों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ सबसे ज्यादा गरीब किसानों को मिला है ऐसे में राकेश टिकैत ने माना कि ये चुनाव में एक फैक्टर हो सकता है और किसान इस योजना से खासे प्रभावित हुए हैं और वो खुश हैं कि दो किस्तें उनके खाते तक पहुंची हैं.