नई दिल्ली : जब से कृषि बिल पास हुआ है, तभी से पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में किसान नेताओं ने कृषि सचिव के साथ बैठक की थी, जो अब खत्म हो चुकी है, लेकिन किसानों की कृषि सचिव के साथ यह बैठक सफल नहीं रही. कृषि भवन से बाहर निकलकर किसानों ने कहा कि सचिव से बातचीत में उन्हें कोई संतोष नहीं मिला. किसान भवन से बाहर निकलते ही किसान नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
बता दें कि, किसानों ने उम्मीद जताई थी कि कृषि मंत्री खुद उनसे बातचीत करेंगे और मसले का कोई हल निकलेगा, लेकिन किसान नेता इस बात से नाराज हो गए कि केवल अधिकारियों ने बातचीत की, कोई मंत्री वहां मौजूद नहीं था.
पढ़ें : कृषि कानूनों पर बातचीत के लिए पंजाब के किसान संगठन आमंत्रित
बैठक खत्म होने के बाद किसान भवन से बाहर निकलते ही किसान नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कृषि कानून के पन्ने फाड़ डाले.
प्रदर्शन के चंद मिनटों बाद ही किसान नेताओं को पुलिस गाड़ियों में बैठाकर ले गई. किसान नेताओं का कहना है कि वे प्रदर्शन जारी रखेंगे.