ETV Bharat / bharat

सहारनपुर में प्रियंका ने कहा ये राक्षस रूपी कानून किसानों को मार डालेगा

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 7:34 PM IST

17:18 February 10

यमुनानगर : इस बार पीछे नहीं हटेगा किसान- गुरनाम सिंह चढूनी

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने दिया बयान

किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं. यमुनानगर के गधोला टोल पर भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने काफिले के साथ गधोला टोल पर पहुंचे. 

इस दौरान किसानों को संबोधत करते हुए चढूनी ने कहा कि किसान आंदोलन करीब ढाई महीने से चल रहा है और सरकार अब तक टस से मस नहीं हुई. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इस बार किसान पीछे हटने वाला नहीं है. 

'अब भी किसानों को PM की कॉल का इंतजार'

उन्होंने यमुनानगर के किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां के किसान पूरे जोश के साथ आंदोलन में उतरे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज भी किसान पीएम मोदी की कॉल का इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़िए: लोकसभा में अरविंद शर्मा ने उठाया SYL का मुद्दा, बोले- क्यों समाधान नहीं चाहता पंजाब?

'देश को कभी नहीं मिला इतना झूठा PM'

गुरनाम सिंह चढूनी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतना झूठा पीएम कभी इस देश को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा, जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती. 

16:24 February 10

किसान महापंचायत में प्रियंका ने कहा- बड़े-बड़े वादे करते है, लेकिन उनके शब्द खोखले हैं

सहारनपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी

सहारनपुर किसान महापंचायत में प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि 16000 करोड़ के 2 हवाई जहाज ले लिए और 20000 करोड़ संसद के सुंदरीकरण में खर्च कर दिया, लेकिन किसानों का बकाया 15000 करोड़ आज तक नहीं दिया. जाग जाइए, जिनसे आप उम्मीद रख रहे हैं ये आपके लिए कुछ नहीं करेगें. ये बड़े-बड़े वादे करते है, लेकिन उनके शब्द खोखले हैं.

16:22 February 10

सहारनपुर में प्रियंका ने कहा- उद्योगपतियों के लिए धड़कता है पीएम मोदी का दिल

सहारनपुर में किसानों की महापंचायत में प्रियंका गांधी ने कहा कि 56 इंच के सीने में छोटा सा दिल है, लेकिन वो उद्योगपतियों के लिए धड़कता है. इस कानून के जरिेए सरकार किसानों को मारना चाहती है. किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. 

16:07 February 10

सहारनपुर में प्रियंका ने किसान कानून को बताया राक्षस

प्रियंका गांधी ने कहा कि जो 3 कृषि क़ानून सरकार ने बनाए हैं वो राक्षस रूपी क़ानून हैं जो किसानों को मारना चाहते हैं. पहला क़ानून भाजपा के नेतृत्व के पूंजीपति मित्रों के लिए जमाखोरी के दरवाजे खोलेगा.

15:39 February 10

सहारनपुर: किसान महापंचायत को संबोधित कर रहीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी सहारनपुर में किसान महापंचायत में पहुंच गई हैं. यहां पर विशाल जनसमूह उमड़ा है. 

15:31 February 10

नई दिल्ली/गाजियाबादः किसान आंदोलन के बीच राकेश टिकैत ने की सफाई

सफाई करते किसान नेता राकेश टिकैत

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने खुद इलाके की सफाई की. यहां पर बैरिकेड के आसपास झाड़ू लगाया. इसके साथ ही धारा-144 के लगाए गए बोर्ड पर जमी धूल को भी खुद साफ किया. राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी और कानून वापसी की मांग को दोहराया है. 

फूलों की खेती रखेंगे जारी
राकेश टिकैत ने कहा कि भले ही सरकार की तरफ से राहों में कीलें बिछा दी गईं हो, लेकिन वह यहां पर फूलों की खेती जारी रखेंगे. राकेश टिकैत जैसे ही बैरिकेड के पास पहुंचे थे, उन्हें गंदगी नजर आई थी. इसके बाद सफाई कर्मी झाड़ू लेकर खुद ही साफ-सफाई शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि वह खुद ही साफ-सफाई करेंगे. जरा सी भी गंदगी उस जगह पर नहीं होने देंगे, जहां पर किसान आंदोलन चल रहा है. 

14:24 February 10

प्रियंका गांधी सहारनपुर पहुंचीं, महापंचायत में लेंगी हिस्सा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची सहारनपुर.

सहारनपुर में होने वाली किसान महापंचायत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिस्सा लेने के लिए सहारनपुर पहुंच गईं हैं.

इसी बीच शाकुंभरी देवी मंदिर में प्रियंका गांधी ने दर्श-पूजन भी किया. 

13:33 February 10

थोड़ी देर में किसान महापंचायत में पहुंचेंगी प्रियंका गांधी

11:41 February 10

सहारनपुर रवाना हुईं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसान महापंचायत में शामिल होने उत्तराखंड से सहारनपुर रवाना हो चुकी हैं.

10:17 February 10

हरियाणा के टोहाना में युवाओं ने इमरजेंसी युवा ब्रिगेड बनाई

हरियाणा के टोहाना में युवाओं ने इमरजेंसी युवा ब्रिगेड बनाई

हरियाणा के टोहाना में युवाओं ने इमरजेंसी युवा ब्रिगेड बनाई है. ये ब्रिगेड किसान आंदोलन के समर्थन में 100 गाड़ियों का काफिला लेकर दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हुई. किसान नेता नरेश ने कहा 26 जनवरी के बाद जो किसान आंदोलन को खत्म करने का प्रयास हुआ. उससे सबक सीखते हुए गाड़ियों का काफिला तैयार किया. जिस बॉर्डर पर जरूरत हुई. वहीं जाकर किसानों की मदद करेंगे.

इस दौरान उन्होंने अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी गाड़ियों के पीछे नंबर भी लगाए हैं, ताकि सभी गाड़ियां अनुशासन में रहें और उनकी पहचान की जा सके. इसके बारे में जानकारी देते हुए युवा किसान नेता नरेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी के बाद किसान आंदोलन को जिस तरह से जबरदस्ती कुचलने का प्रयास हुआ. ऐसे नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार किसान नेताओं के आह्वान पर दिल्ली जाने में देरी हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला

किसान नेता ने कहा कि अब की बार टोहाना के युवा किसानों ने ये निर्णय लिया कि क्यों ना गाड़ियों का काफिला तैयार किया जाए. जिससे जब भी किसी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दमन की कोशिश की जाएगी, तो यह काफिला तुरंत वहां पहुंचकर किसान नेताओं के पीछे खड़े होकर शांतिपूर्ण व अनुशासन में इस आंदोलन को मजबूती देने का काम करेगा. किसान नेता नरेश ने बताया कि उनके साथ भारी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं.

09:46 February 10

किसान महापंचायत में शामिल होंगी प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी. जहां वे सड़क मार्ग से सहारनपुर के लिए रवाना होंगी. सहारनपुर में वे किसान महापंचायत में शिरकत करेंगी. हालांकि सहारनपुर में धारा 144 लगाई गई है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 10 बजे अपने निजी विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी. फिर यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सड़क मार्ग के जरिए सहारनपुर के लिए रवाना होंगी. रास्ते में वे शाकुंबरी देवी के दर्शन भी करेंगी. फिर सहानपुर में होने वाली किसान महापंचायत में शिरकत करेंगी. सहारनपुर में आज किसान आंदोलन के तहत महापंचायत है.  

09:00 February 10

किसान आंदोलन लाइव

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ जारी गतिरोध के 77वें दिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि गतिरोध खत्म करने को लेकर पहल सरकार को करनी है. समाधान सरकार को करना है. उन्होंने कहा कि जब सरकार की समझ में बातें आ जाएंगी तो सॉल्यूशन निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से 40 लाख ट्रैक्टरों को जोड़ा जाएगा.

टिकैत ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर हो रहे कार्यक्रम के माध्यम से ट्रैक्टरों को आंदोलन से जोड़ा जा रहा है. इसका मकसद ये नहीं है कि देशभर के ट्रैक्टर दिल्ली पहुंचें. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर किसानों का बोध कराता है. उन्होंने कहा कि बसों में आंदोलन नहीं किया जा सकता. अन्य गाड़ियों से भी नहीं हो सकता, खर्च अधिक आता  है. उन्होंने कहा कि जहां भी किसान महापंचायत या कोई अन्य आयोजन हो रहा है, वहां लोगों से ट्रैक्टर से ही आने की अपील की जा रही है.

टिकैत ने कहा कि जमीन, ट्रैक्टर और किसान इनका समन्वय रहे, इस बात की कोशिश की जा रही है. लोग ट्रैक्टर में बैठ कर चलेंगे तो उन्हें ये एहसास होगा कि वे किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.

17:18 February 10

यमुनानगर : इस बार पीछे नहीं हटेगा किसान- गुरनाम सिंह चढूनी

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने दिया बयान

किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं. यमुनानगर के गधोला टोल पर भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने काफिले के साथ गधोला टोल पर पहुंचे. 

इस दौरान किसानों को संबोधत करते हुए चढूनी ने कहा कि किसान आंदोलन करीब ढाई महीने से चल रहा है और सरकार अब तक टस से मस नहीं हुई. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इस बार किसान पीछे हटने वाला नहीं है. 

'अब भी किसानों को PM की कॉल का इंतजार'

उन्होंने यमुनानगर के किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां के किसान पूरे जोश के साथ आंदोलन में उतरे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज भी किसान पीएम मोदी की कॉल का इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़िए: लोकसभा में अरविंद शर्मा ने उठाया SYL का मुद्दा, बोले- क्यों समाधान नहीं चाहता पंजाब?

'देश को कभी नहीं मिला इतना झूठा PM'

गुरनाम सिंह चढूनी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतना झूठा पीएम कभी इस देश को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा, जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती. 

16:24 February 10

किसान महापंचायत में प्रियंका ने कहा- बड़े-बड़े वादे करते है, लेकिन उनके शब्द खोखले हैं

सहारनपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी

सहारनपुर किसान महापंचायत में प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि 16000 करोड़ के 2 हवाई जहाज ले लिए और 20000 करोड़ संसद के सुंदरीकरण में खर्च कर दिया, लेकिन किसानों का बकाया 15000 करोड़ आज तक नहीं दिया. जाग जाइए, जिनसे आप उम्मीद रख रहे हैं ये आपके लिए कुछ नहीं करेगें. ये बड़े-बड़े वादे करते है, लेकिन उनके शब्द खोखले हैं.

16:22 February 10

सहारनपुर में प्रियंका ने कहा- उद्योगपतियों के लिए धड़कता है पीएम मोदी का दिल

सहारनपुर में किसानों की महापंचायत में प्रियंका गांधी ने कहा कि 56 इंच के सीने में छोटा सा दिल है, लेकिन वो उद्योगपतियों के लिए धड़कता है. इस कानून के जरिेए सरकार किसानों को मारना चाहती है. किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. 

16:07 February 10

सहारनपुर में प्रियंका ने किसान कानून को बताया राक्षस

प्रियंका गांधी ने कहा कि जो 3 कृषि क़ानून सरकार ने बनाए हैं वो राक्षस रूपी क़ानून हैं जो किसानों को मारना चाहते हैं. पहला क़ानून भाजपा के नेतृत्व के पूंजीपति मित्रों के लिए जमाखोरी के दरवाजे खोलेगा.

15:39 February 10

सहारनपुर: किसान महापंचायत को संबोधित कर रहीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी सहारनपुर में किसान महापंचायत में पहुंच गई हैं. यहां पर विशाल जनसमूह उमड़ा है. 

15:31 February 10

नई दिल्ली/गाजियाबादः किसान आंदोलन के बीच राकेश टिकैत ने की सफाई

सफाई करते किसान नेता राकेश टिकैत

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने खुद इलाके की सफाई की. यहां पर बैरिकेड के आसपास झाड़ू लगाया. इसके साथ ही धारा-144 के लगाए गए बोर्ड पर जमी धूल को भी खुद साफ किया. राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी और कानून वापसी की मांग को दोहराया है. 

फूलों की खेती रखेंगे जारी
राकेश टिकैत ने कहा कि भले ही सरकार की तरफ से राहों में कीलें बिछा दी गईं हो, लेकिन वह यहां पर फूलों की खेती जारी रखेंगे. राकेश टिकैत जैसे ही बैरिकेड के पास पहुंचे थे, उन्हें गंदगी नजर आई थी. इसके बाद सफाई कर्मी झाड़ू लेकर खुद ही साफ-सफाई शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि वह खुद ही साफ-सफाई करेंगे. जरा सी भी गंदगी उस जगह पर नहीं होने देंगे, जहां पर किसान आंदोलन चल रहा है. 

14:24 February 10

प्रियंका गांधी सहारनपुर पहुंचीं, महापंचायत में लेंगी हिस्सा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची सहारनपुर.

सहारनपुर में होने वाली किसान महापंचायत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिस्सा लेने के लिए सहारनपुर पहुंच गईं हैं.

इसी बीच शाकुंभरी देवी मंदिर में प्रियंका गांधी ने दर्श-पूजन भी किया. 

13:33 February 10

थोड़ी देर में किसान महापंचायत में पहुंचेंगी प्रियंका गांधी

11:41 February 10

सहारनपुर रवाना हुईं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसान महापंचायत में शामिल होने उत्तराखंड से सहारनपुर रवाना हो चुकी हैं.

10:17 February 10

हरियाणा के टोहाना में युवाओं ने इमरजेंसी युवा ब्रिगेड बनाई

हरियाणा के टोहाना में युवाओं ने इमरजेंसी युवा ब्रिगेड बनाई

हरियाणा के टोहाना में युवाओं ने इमरजेंसी युवा ब्रिगेड बनाई है. ये ब्रिगेड किसान आंदोलन के समर्थन में 100 गाड़ियों का काफिला लेकर दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हुई. किसान नेता नरेश ने कहा 26 जनवरी के बाद जो किसान आंदोलन को खत्म करने का प्रयास हुआ. उससे सबक सीखते हुए गाड़ियों का काफिला तैयार किया. जिस बॉर्डर पर जरूरत हुई. वहीं जाकर किसानों की मदद करेंगे.

इस दौरान उन्होंने अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी गाड़ियों के पीछे नंबर भी लगाए हैं, ताकि सभी गाड़ियां अनुशासन में रहें और उनकी पहचान की जा सके. इसके बारे में जानकारी देते हुए युवा किसान नेता नरेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी के बाद किसान आंदोलन को जिस तरह से जबरदस्ती कुचलने का प्रयास हुआ. ऐसे नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार किसान नेताओं के आह्वान पर दिल्ली जाने में देरी हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला

किसान नेता ने कहा कि अब की बार टोहाना के युवा किसानों ने ये निर्णय लिया कि क्यों ना गाड़ियों का काफिला तैयार किया जाए. जिससे जब भी किसी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दमन की कोशिश की जाएगी, तो यह काफिला तुरंत वहां पहुंचकर किसान नेताओं के पीछे खड़े होकर शांतिपूर्ण व अनुशासन में इस आंदोलन को मजबूती देने का काम करेगा. किसान नेता नरेश ने बताया कि उनके साथ भारी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं.

09:46 February 10

किसान महापंचायत में शामिल होंगी प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी. जहां वे सड़क मार्ग से सहारनपुर के लिए रवाना होंगी. सहारनपुर में वे किसान महापंचायत में शिरकत करेंगी. हालांकि सहारनपुर में धारा 144 लगाई गई है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 10 बजे अपने निजी विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी. फिर यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सड़क मार्ग के जरिए सहारनपुर के लिए रवाना होंगी. रास्ते में वे शाकुंबरी देवी के दर्शन भी करेंगी. फिर सहानपुर में होने वाली किसान महापंचायत में शिरकत करेंगी. सहारनपुर में आज किसान आंदोलन के तहत महापंचायत है.  

09:00 February 10

किसान आंदोलन लाइव

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ जारी गतिरोध के 77वें दिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि गतिरोध खत्म करने को लेकर पहल सरकार को करनी है. समाधान सरकार को करना है. उन्होंने कहा कि जब सरकार की समझ में बातें आ जाएंगी तो सॉल्यूशन निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से 40 लाख ट्रैक्टरों को जोड़ा जाएगा.

टिकैत ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर हो रहे कार्यक्रम के माध्यम से ट्रैक्टरों को आंदोलन से जोड़ा जा रहा है. इसका मकसद ये नहीं है कि देशभर के ट्रैक्टर दिल्ली पहुंचें. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर किसानों का बोध कराता है. उन्होंने कहा कि बसों में आंदोलन नहीं किया जा सकता. अन्य गाड़ियों से भी नहीं हो सकता, खर्च अधिक आता  है. उन्होंने कहा कि जहां भी किसान महापंचायत या कोई अन्य आयोजन हो रहा है, वहां लोगों से ट्रैक्टर से ही आने की अपील की जा रही है.

टिकैत ने कहा कि जमीन, ट्रैक्टर और किसान इनका समन्वय रहे, इस बात की कोशिश की जा रही है. लोग ट्रैक्टर में बैठ कर चलेंगे तो उन्हें ये एहसास होगा कि वे किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Feb 10, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.