ETV Bharat / bharat

कम्प्यूटर से भी तेज दिमाग रखती है बिहार की सायोनिका

सायोनिका अपने अद्भुत दिमाग के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है. इसकी उम्र महज चार साल की है. लेकिन इतनी छोटी से उम्र में यह पूरे राज्य की जानकारी रखती है. इसका तेज दिमाग देख सभी अचंभित हैं. जानें तेज दिमाग रखने वाली इस लड़की के बारे में....

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 7:04 PM IST

कम्प्यूटर से भी तेज दिमाग रखती है बिहार की सायोनिका

किशनगंज/पटनाः कम्प्यूटर से तेज दिमाग रखने वाला गूगल बॉय कौटिल्य से तो सभी परिचित हैं. लेकिन बिहार के किशनगंज जिले की एक ऐसी ही चार साल की छात्रा का तेज दिमाग पूरे क्षेत्र में चर्चित है. यह प्रतिभावान छात्रा बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है.

आपको बता दें छात्रा सायोनिका का घर जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर ठाकुरगंज प्रखंड में है. यह अपने अद्भुत दिमाग के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है. इसकी उम्र महज चार साल की है और कक्षा यूकेजी में पढ़ती है.

बिहार की सायोनिका पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

बच्ची का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज है. इतनी छोटी से उम्र में यह पूरे राज्य की जानकारी रखती है. सवाल खत्म होने से पहले ही जवाब इसके जुबान पर होता है.

सभी क्रियाकलापों में आगे
सायोनिका इतनी छोटी सी उम्र में अपने कक्षा के साथियों को पढ़ाती है. यह सिर्फ पढ़ाई में ही अव्वल नहीं है. बल्कि इसके साथ- साथ खेलकूद, गायन, नृत्य सहित सभी क्रियाकलापों में आगे है.

biharetvbharat
महज चार साल की सायोनिका का है बेहद तेज दिमाग

यह अपनी मेधा से इस पूरी क्षेत्र में गूगल गर्ल से पहचानी जा रही है. इसकी मां अध्यापिका हैं और पिता दवा की दुकान चलाते हैं.

पढ़ेंः शिक्षा की अलख जगा रही हैं राजस्थान की दो बेटियां, सोशल मीडिया पर हो रही सराहना

तेज दिमाग देख शिक्षक भी हैं हैरान
सायोनिका के शिक्षक इसका तेज दिमाग देख कर हैरत में हैं.

उनका कहना है कि दूसरे छात्रों के मुकाबले इसका दिमाग बहुत तेज है. यह किसी भी चीज को बहुत जल्द याद कर लेती है.

शिक्षक कहती हैं कि इतना अधिक सामान्य ज्ञान की जानकारी याद रखना मेरे बस की बात नहीं है. इससे पढ़ाने में भी ज्याद मुश्किल नहीं होती. सायोनिका खुद ही सभी कार्य पूरा कर लेती है.

सरकार पढ़ाई में करें मदद
बच्ची की मां का कहना है कि सायोनिका का तेज दिमाग भगवान का वरदान है. इसे पढ़ाने के लिए हम ज्यादा मेहनत नहीं करते.

उन्होंने कहा मेरी इच्छा है कि सायोनिका बड़ी होकर देश की सेवा करें. वहीं, इसके अभिभावकों ने सरकार से इसकी पढ़ाई के लिए मदद मांगी. इससे सायोनिका को अच्छे संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिले. जिससे वह बेहतर कैरियर की तलाश कर सके.

किशनगंज/पटनाः कम्प्यूटर से तेज दिमाग रखने वाला गूगल बॉय कौटिल्य से तो सभी परिचित हैं. लेकिन बिहार के किशनगंज जिले की एक ऐसी ही चार साल की छात्रा का तेज दिमाग पूरे क्षेत्र में चर्चित है. यह प्रतिभावान छात्रा बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है.

आपको बता दें छात्रा सायोनिका का घर जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर ठाकुरगंज प्रखंड में है. यह अपने अद्भुत दिमाग के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है. इसकी उम्र महज चार साल की है और कक्षा यूकेजी में पढ़ती है.

बिहार की सायोनिका पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

बच्ची का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज है. इतनी छोटी से उम्र में यह पूरे राज्य की जानकारी रखती है. सवाल खत्म होने से पहले ही जवाब इसके जुबान पर होता है.

सभी क्रियाकलापों में आगे
सायोनिका इतनी छोटी सी उम्र में अपने कक्षा के साथियों को पढ़ाती है. यह सिर्फ पढ़ाई में ही अव्वल नहीं है. बल्कि इसके साथ- साथ खेलकूद, गायन, नृत्य सहित सभी क्रियाकलापों में आगे है.

biharetvbharat
महज चार साल की सायोनिका का है बेहद तेज दिमाग

यह अपनी मेधा से इस पूरी क्षेत्र में गूगल गर्ल से पहचानी जा रही है. इसकी मां अध्यापिका हैं और पिता दवा की दुकान चलाते हैं.

पढ़ेंः शिक्षा की अलख जगा रही हैं राजस्थान की दो बेटियां, सोशल मीडिया पर हो रही सराहना

तेज दिमाग देख शिक्षक भी हैं हैरान
सायोनिका के शिक्षक इसका तेज दिमाग देख कर हैरत में हैं.

उनका कहना है कि दूसरे छात्रों के मुकाबले इसका दिमाग बहुत तेज है. यह किसी भी चीज को बहुत जल्द याद कर लेती है.

शिक्षक कहती हैं कि इतना अधिक सामान्य ज्ञान की जानकारी याद रखना मेरे बस की बात नहीं है. इससे पढ़ाने में भी ज्याद मुश्किल नहीं होती. सायोनिका खुद ही सभी कार्य पूरा कर लेती है.

सरकार पढ़ाई में करें मदद
बच्ची की मां का कहना है कि सायोनिका का तेज दिमाग भगवान का वरदान है. इसे पढ़ाने के लिए हम ज्यादा मेहनत नहीं करते.

उन्होंने कहा मेरी इच्छा है कि सायोनिका बड़ी होकर देश की सेवा करें. वहीं, इसके अभिभावकों ने सरकार से इसकी पढ़ाई के लिए मदद मांगी. इससे सायोनिका को अच्छे संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिले. जिससे वह बेहतर कैरियर की तलाश कर सके.

Intro:एक कहावत है, सतसइया के दोहरा ज्यों नावक के तीर, देखन मे छोटे लगें घाव करें गंभीर, ठीक इसी भांति आज हम आपको मिलायेंगे एक ऐसी छोटी सी, नन्ही सी बच्ची से जिसे सीमांचल के लोग गूगल गर्ल के नाम से पुकारते हैं। देखने में बिल्कुल नन्ही सी परी है। लेकिन ज्ञान इतना कि बड़े-बड़े का सामान्य ज्ञान इसके आगे शुन्य पड़ जाता है। किशनगंज जिले के 4 साल की सायोनिका को जिले के लोग गूगल गर्ल कहते हैं। जिस उम्र में बच्चे खेल कूद और कार्टून की दुनिया की फिल्म ज्यादा पसंद करते हैं, उस उम्र मे इस बच्ची की अनूठी प्रतिभा काबिले तारीफ है।


Body:महज 4 साल की सायोनिका सरकार चंद मिनटों में ही देश दुनिया, सामान्य ज्ञान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाले लोगों का नाम, आविष्कार, मशहूर हस्तियों की उपलब्धि, भुगोल सहित विभिन्न सवालों के जवाब अपनी तुतलाती आवाज में बताकर अच्छे अच्छों को दांत तलें उंगलियां दवाने को मजबूर कर देता है।सायोनिका नन्ही सी उम्र में एक सौ से ज्यादा सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर देश की राजधानी, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत और बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के विभिन्न शहरो के उपनाम, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के नाम, सहित सामान्य ज्ञान से जुड़े लगभर सभी सवालों का पलक झपकते ही जवाब दे देती हैं।


Conclusion:अपनी प्रतिभा के दम पर इस नन्ही बालिका को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित एक निजी विद्यालय के प्रशासन के द्वारा मैट्रिक तक की पढ़ाई मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है।सायोनिक पढ़ लिखकर डॉक्टर बनकर गरीब लोगों का सेवा करना चाहती है। उसके माता-पिता चाहते हैं चार वर्ष की इस गूगल गर्ल को केंद्र और राज्य सरकार मदद करें ताकि दिल्ली स्थित बड़े स्कूलों में पढ़ाई कर अपना बेहतर कैरियार तैयार कर सके और देश का नाम को पूरी दुनिया में रोशन कर सकें।सायोनिका पढ़ाई में इतना तेज है की स्कूल में अपने सहपाठी को पढ़ाई में मदद भी करते हैं और पढ़ा भी देते है। सायोनिका यूकेजी का छात्र है।इनके माँ गर्ल्स हाइस्कूल के शिक्षिका है और पिता दवाई दुकान चलाते हैं। सायोनिका पढ़ाई के साथ खेलकूद, गान,नृत्य सहित सबकुछ मे माहिर हैं। स्कूल के क्लास टीचर और प्रिसिंपल का मानना है सायोनिका गोड गिफ्टेट है।एक बार कुछ भी देख ले तो तुरंत याद हो जाता है।स्कूल में भी सभी का प्यारा है।बच्ची का याददास इतना है कि कोई भी पुस्तक एक बार देख तो तुरंत याद हो जाता है। किशनगंज से 50 किमी दूर ठाकुरगंज प्रखंड मे रहती हैं।
Last Updated : Jul 29, 2019, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.