श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के बाग इलाके में 19 जून को अपने घर से लापता हुए एक 28 वर्षीय व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने उससे घर लौटने की अपील की.लापता युवक का नाम आजाद अहमद शाह है, जो बांदीपोरा जिले के बाग इलाके का निवासी है. वह 19 जून को घर से चला गया था और तब से लापता है.
आजाद के परिवार के अनुसार, उसने श्रीनगर से कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) में मास्टर्स पूरा किया है और तब से बांदीपोरा के अजस क्षेत्र में एक कंप्यूटर संस्थान चलाते हैं.
लापता युवक के परिजनों ने कहा कि जब से आजाद लापता हुआ, वे हर जगह उसे ढूंढ रहे थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.इस दौरान हमने उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन हमने उन्हें कहीं नहीं पाया.
आजाद के भाई का कहना है कि मेरा भाई शाम को किसी काम के लिए घर से बाहर गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं आया.
वहीं, आजाद के जीजा तारिक अहमद शाह ने कहा कि थोड़ी देर बाद आजका फोन बंद हो गया था और वह घर नहीं लौटे. उन्होंने कहा हमें उनके बारे में कुछ नहीं पता है कि वह आतंकवादी समूह में शामिल हुआ है या नहीं, लेकिन उसे अपने माता-पिता की खातिर घर वापस आना होगा.
उन्होंने कहा कि हमने उसे हर जगह ढूंढने की कोशिश की और 24 जून को बांदीपोरा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई बावजूद इसके उसकी कोई सूचना नहीं मिली.
परिवार ने आजाद को लापता होने के बाद घर लौटने का आग्रह है. उन्होंने कहा कि जब से वह घर से गायब हुए हैं, हम उनके बारे में चिंतित हैं. उसकी मां तब से रो रही हैं.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में बारूदी सुरंग विस्फोट, सेना के दो जवान घायल
आजाद के जीजा बताया कि परिवार के सदस्यों जिसमें उसकी विवाहित बहन भी शामिल है, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आजाद को घर लौटने के लिए कहा गया है.
आजागद की बहन अपने भाई से सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा, मेरे भाई, मैं आपसे विनती करता हूं, कृपया आप जहां भी हों, वापस आ जाएं. भगवान के लिए, कृपया हमें इस तरह न छोड़ो, जितनी जल्दी हो सके घर वापस आओ, हम तुम्हारे बिना नहीं रह सकते, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.