धार: मध्य प्रदेश के धार में एससीएसटी वर्ग के युवक से आदिवासी युवती को प्यार करना मंहगा पड़ गया. प्रेम प्रसंग की जानकारी लगने के बाद युवती के परिजनों ने उसे बेरहमी से पीटा और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने युवती के भाईयों सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इस मामले पर पुलिस अधिक्षक अदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि ' वो एक लड़के के साथ चली गई थी. बाद में वह अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए सहमत हो गई और उनके साथ चली गई. उसके बाद लढ़की के परिजनों ने उसको साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले पर एफआईआर दर्ज की गई, उसके भाई का नाम भी लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया.
मामला बाग थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाली युवकी के साथ हुई मारपीट की शिकायत गांव के सरपंच ने पुलिस में दर्ज करायी थी. युवती का गांव के ही एक एससीएसटी वर्ग के युवक से प्रेम-प्रंसग चल रहा था, इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्हें ये नागवार गुजरा. पुलिस ने बताया कि युवती युवक के साथ भाग गयी थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पढ़ें- बेटी को जिंदा गाड़ने का लगा आरोप, प्रेम प्रसंग या तंत्र-मत्र की चर्चा
युवती की तलाश के बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द किया. इसके बाद परिजनों ने युवती को बेरहमी से पीट दिया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल कर दिया है. युवती को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. युवती फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट है.