भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस्पात मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाते हुए अपने 100 दिन के काम का ब्यौरा भी बताया.
कुलस्ते ने कहा कि इस्पात मंत्रालय तेजी से देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है, इस्पात उद्योग के क्षेत्र में उत्पादन के लिए लगभग 300 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. मंत्री ने कहा कि अभी तक केवल 95-96 मीट्रिक टन उत्पादन होता था, लेकिन अब हम उत्पादन के मामले में 106 मीट्रिक टन तक पहुंच रहे हैं.
इस्पात प्लांटों को किया जाएगा आधुनिक
मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य है कि देश के सभी प्लांटों में आधुनिकता का उपयोग कर उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जाए, जबकि मजदूरों की सुरक्षा और उत्पादन क्षमता को बढ़ाना हमारा पहला लक्ष्य है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय आधार पर जो हमारे मानक हैं, उनमें बेहतर क्वालिटी दी जाए, ये इस्पात मंत्रालय का मूल आधार है.
पढ़ेंः 'अड़ियल' शहला बोलीं..सेना के खिलाफ दूंगी सबूत
लेह-लद्दाख के विकास के लिए इस्पात मंत्रालय करेगा काम
कुलस्ते ने कहा कि अनुच्छेद 370 की वजह से लेह-लद्दाख का विकास नहीं हो पाया, लेकिन अब लद्दाख के लोगों के लिए विकास के रास्ते खुलेंगे. वहां के लोगों को अब हर सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. कुलस्ते ने कहा कि लद्दाख में विकास की बहुत संभावनाएं हैं. इस्पात मंत्रालय भी सरकार की अनुमति के साथ वहां के विकास के लिए जो भी संभव होगा काम करेगा.