मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है. सरकार के गठन को लेकर शिवसेना 50-50 के फार्मूले पर अड़ी हुई है. इसी बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल भाजपा के नेतृत्व में सरकार चलेगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी गठबंधन राज्य में स्थिर सरकार देगा.
उन्होंने कहा, 'चुनाव नतीजों में भाजपा गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हम भाजपा के नेतृत्व में अगले पांच साल के लिए युती गठबंधन की मजबूत और स्थिर सरकार देंगे.'
बता दें, बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सरकार में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की शर्त रखी है. शिवसेना का कहना है कि चुनाव से पहले तय हुए 50-50 के फार्मूले पर सरकार बनना चाहिए. माना जा रहा है कि शिवसेना आदित्य ठाकरे को सीएम बना सकती है.
महाराष्ट्र : सरकार बनाने में शिवसेना के साथ फंसा पेच, BJP की बैठक बुधवार को
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने 288 सीटों पर साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है.