ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मंदिर परिसर में विस्फोट, दो लोगों की मौत, तीन घायल - धमाके में दो लोगों की मौत

तमिलनाडु के एक गांव में मंदिर परिसर में धमाका होने से तीन लोग घायल हो गए. धमाके में दो लोगों की मौत हुई है. जानें पूरा विवरण

इसी मंदिर परिसर में हुआ धमाका
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:54 AM IST

चेन्नई: राजधानी के तिरुपोरुर उपनगर के पास एक गांव में मंदिर परिसर में विस्फोट होने की सूचना मिली. धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, और चार घायल हुए. एक घायल व्यक्ति ने सोमवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी.

सोमवार को पुलिस ने बताया कि रविवार को हुए विस्फोट में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. धमाके में चार व्यक्ति घायल हो गए थे, जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

रविवार को हुए धमाके के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

विस्फोट के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने परिसर की जांच की और वहां मौजूद नमूने एकत्र किये. घटनास्थल एक तालाब से सटा है जो मनमाथी गांव के श्री गंगइयामन मंदिर के पीछे है.

blast in thiruporur
घटनास्थल पर जमा लोग

विस्फोट इतना जोरदार था कि स्थानीय लोग दहशत में आ गये. विस्फोट के कारण मंदिर की दीवारों एवं कुछ ढांचों पर निशान पड़ गये.

बीती रात पुलिस ने मंदिर परिसर की घेराबंदी की थी और विस्फोट स्थल पर लोगों को जाने से रोक दिया था.
पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है जैसे विस्फोट का कारण क्या था, विस्फोटक सामग्री की प्रकृति क्या थी, इसे मंदिर में कैसे लाया गया तथा इसे कैसे अंजाम दिया आदि.

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब एक व्यक्ति ने हाल में मंदिर के तालाब की सफाई के दौरान मिले एक डिब्बे को खोलने की कोशिश की. इसी दौरान विस्फोट होने से उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर अन्य लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं.

स्थानीय लोगों में से एक ने बताया कि पेड़ से एक डिब्बा तालाब में गिरा था जबकि अन्य ने बताया कि सफाई के दौरान मंदिर के गुंबद से किसी युवक ने यह डिब्बा फेंका था जिसमें विस्फोट हो गया.

चेन्नई: राजधानी के तिरुपोरुर उपनगर के पास एक गांव में मंदिर परिसर में विस्फोट होने की सूचना मिली. धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, और चार घायल हुए. एक घायल व्यक्ति ने सोमवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी.

सोमवार को पुलिस ने बताया कि रविवार को हुए विस्फोट में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. धमाके में चार व्यक्ति घायल हो गए थे, जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

रविवार को हुए धमाके के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

विस्फोट के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने परिसर की जांच की और वहां मौजूद नमूने एकत्र किये. घटनास्थल एक तालाब से सटा है जो मनमाथी गांव के श्री गंगइयामन मंदिर के पीछे है.

blast in thiruporur
घटनास्थल पर जमा लोग

विस्फोट इतना जोरदार था कि स्थानीय लोग दहशत में आ गये. विस्फोट के कारण मंदिर की दीवारों एवं कुछ ढांचों पर निशान पड़ गये.

बीती रात पुलिस ने मंदिर परिसर की घेराबंदी की थी और विस्फोट स्थल पर लोगों को जाने से रोक दिया था.
पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है जैसे विस्फोट का कारण क्या था, विस्फोटक सामग्री की प्रकृति क्या थी, इसे मंदिर में कैसे लाया गया तथा इसे कैसे अंजाम दिया आदि.

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब एक व्यक्ति ने हाल में मंदिर के तालाब की सफाई के दौरान मिले एक डिब्बे को खोलने की कोशिश की. इसी दौरान विस्फोट होने से उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर अन्य लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं.

स्थानीय लोगों में से एक ने बताया कि पेड़ से एक डिब्बा तालाब में गिरा था जबकि अन्य ने बताया कि सफाई के दौरान मंदिर के गुंबद से किसी युवक ने यह डिब्बा फेंका था जिसमें विस्फोट हो गया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.CHENNAI MDS12
TN-LD EXPLOSION
2 people die in explosion near TN shrine, another shell found
(EDS: Updates with recovery of another shell)
Chennai,Aug 26 (PTI) Two people have died in an
explosion suspected to have been caused by an artillery shell
found near a temple in suburban Thiruporur, police said on
Monday, as another such shell was recovered from the vicinity.
According to a senior officer, the entire place has
been sanitised and a technical team is studying the materials
recovered.
         "We found an artillery fuse of 51mm and a shell. We
have sent it to our technical team to ascertain what exactly
it is. The cause of blast is because of that," the officer
said, adding another mortar shell was recovered on Monday from
the vicinity.
         "The area has been sanitised and there are no more
shells. Tomorrow we are hoping to have a better picture," the
officer said.
         "Only the survivors, who are presently under
treatment in the Intensive Care Unit (ICU) at the government
hospital, would be able to tell us where exactly they found
these shells," he said.
         A man died and one of the four injured men succumbed
to his injuries on Monday after the explosion near the temple
at a spot abutting a pond, right in the backyard of Sri
Gangaiamman temple at Manamathi village, around 50 km from
Chennai.
         Following the incident on Sunday, a team of forensic
experts and bomb squad personnel inspected the premises and
collected samples.
         The explosion rattled the local people and it left
pockmarks in portions of the temple walls and some structures.
         Last night, police cordoned off the temple premises
and barred people from accessing the site of explosion. PTI
CPB VGN
BN
BN
08261918
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.