ETV Bharat / bharat

सीबीआई कोर्ट के फैसले से निराश हैं तत्कालीन गृह सचिव माधव गोडबोले - ex home secretary madhav godbole

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया. 28 साल बाद सुनाए गए इस फैसले में कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. साल 1992 के इस मामले पर तत्कालीन गृह सचिव माधव गोडबोले ने असंतोष जाहिक किया है. उन्होंने कहा कि इतनी लंबी अवधि के बाद इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं थी.

बाबरी फैसले पर माधव गोडबोले
बाबरी फैसले पर माधव गोडबोले
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्ली : बाबरी विध्वंस मामले पर सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. अदालत ने साक्ष्य के अभाव में इन आरोपियों को बरी कर दिया. फैसले पर वर्ष 1992 में केंद्रीय गृह सचिव रहे माधव गोडबोले ने असंतोष जाहिर किया है.

पूर्व गृह सचिव माधव गोडबोले ने कहा, 'उम्मीद नहीं की थी कि कोर्ट से इस तरह का फैसला आएगा.' उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हमारे सिस्टम में कुछ कमियां हैं, जिस पर हमें विचार करना चाहिए.

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले पर तत्कालीन गृह सचिव माधव गोडबोले

गोडबोले ने कहा कि लोग कहेंगे कि अदालत के फैसले को मान लेना चाहिए, लेकिन उच्च न्यायालय और देश की शीर्ष अदालत में इसका परीक्षण होना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत का यह निर्णय मान लेना, मेरे हिसाब से गलत होगा. गोडबोले ने कहा कि कुछ कमियां सिस्टम की तरफ से रही होंगी, जिसकी वजह से इस तरह का निर्णय आया है. उन्होंने कहा कि यह कमियां किस तरह से दूर की जाएं, इसके बारे में हमें सोचना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इतने वर्ष बीतने के बाद भी सीबीआई के लिए स्वतंत्र कायदा और कानून नहीं है. सीबीआई के लिए कानून होना चाहिए. इसकी बात पिछले 70 वर्षों से की जा रही है, लेकिन अब तक सीबीआई के लिए कानून नहीं बन पाया है. इसकी वजह यह है कि सभी राज्य कहते हैं कि केंद्र सरकार पर हम विश्वास नहीं करते हैं. इसलिए हम सीबीआई को यह शक्ति नहीं देना चाहते हैं. इसलिए हम यह कानून नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हम इन चीजों पर विचार नहीं करेंगे तब तक हल निकलना मुमकिन नहीं है.

यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी

बता दें कि बुधवार को लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने विवादित ढांचा केस के आरोपियों में शामिल विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा को भी बरी कर दिया.

दो हजार पन्नों के अपने फैसले में अदालत ने कहा कि मस्जिद गिराए जाने की साजिश को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

नई दिल्ली : बाबरी विध्वंस मामले पर सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. अदालत ने साक्ष्य के अभाव में इन आरोपियों को बरी कर दिया. फैसले पर वर्ष 1992 में केंद्रीय गृह सचिव रहे माधव गोडबोले ने असंतोष जाहिर किया है.

पूर्व गृह सचिव माधव गोडबोले ने कहा, 'उम्मीद नहीं की थी कि कोर्ट से इस तरह का फैसला आएगा.' उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हमारे सिस्टम में कुछ कमियां हैं, जिस पर हमें विचार करना चाहिए.

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले पर तत्कालीन गृह सचिव माधव गोडबोले

गोडबोले ने कहा कि लोग कहेंगे कि अदालत के फैसले को मान लेना चाहिए, लेकिन उच्च न्यायालय और देश की शीर्ष अदालत में इसका परीक्षण होना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत का यह निर्णय मान लेना, मेरे हिसाब से गलत होगा. गोडबोले ने कहा कि कुछ कमियां सिस्टम की तरफ से रही होंगी, जिसकी वजह से इस तरह का निर्णय आया है. उन्होंने कहा कि यह कमियां किस तरह से दूर की जाएं, इसके बारे में हमें सोचना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इतने वर्ष बीतने के बाद भी सीबीआई के लिए स्वतंत्र कायदा और कानून नहीं है. सीबीआई के लिए कानून होना चाहिए. इसकी बात पिछले 70 वर्षों से की जा रही है, लेकिन अब तक सीबीआई के लिए कानून नहीं बन पाया है. इसकी वजह यह है कि सभी राज्य कहते हैं कि केंद्र सरकार पर हम विश्वास नहीं करते हैं. इसलिए हम सीबीआई को यह शक्ति नहीं देना चाहते हैं. इसलिए हम यह कानून नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हम इन चीजों पर विचार नहीं करेंगे तब तक हल निकलना मुमकिन नहीं है.

यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी

बता दें कि बुधवार को लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने विवादित ढांचा केस के आरोपियों में शामिल विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा को भी बरी कर दिया.

दो हजार पन्नों के अपने फैसले में अदालत ने कहा कि मस्जिद गिराए जाने की साजिश को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

Last Updated : Sep 30, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.