नई दिल्ली : पंजाब में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कमल शर्मा का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से शर्मा की मौत हुई है.
आज सुबह सात बजे अपने घर फिरोजपुर में कमल शर्मा ने आखिरी सांस ली.
शर्मा के करीबी सहयोगी ने बताया कि शर्मा (48) सुबह सैर करने गए थे. उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिलीप पारेख का निधन
आपकी जानकारी के लिए बता दें, शर्मा के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. गौरतलब है कि निधन से दो घंटे पहले ही शर्मा ने ट्विटर पर लोगों को दीवाली की बधाई दी थी.