नई दिल्ली: चुनाव आयोग का नया बृहद मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) देश भर में एक सितम्बर से शुरू होगा. इसमें मतदाता सूची को क्राउड सोर्सिंग (जन भागीदारी) के माध्यम से अपडेट किया जाएगा.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्यक्रम के तहत हर परिवार से एक मतदाता को यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा जिससे वह मतदाता पंजीयन से जुड़े सारे दस्तावेज अपलोड करेगा और अपने या अपने परिवार के बारे में इस तरह का ब्यौरा उसमें डालेगा.
उन्होंने कहा, ‘इन ब्यौरों की पुष्टि प्रखंड स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) करेंगे और इस तरह से काफी समय बचेगा. इस विचार का मकसद मतदाताओं को मतदाता सूची ब्यौरा का आकलन करने, स्वयं सत्यापन करने और अगर कोई गलती रह गई तो उसे दुरूस्त करने के लिए सशक्त बनाना है.’
‘मेगा मिलियन’ की शुरुआत सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में होगी. इसे राज्य मुख्यालय स्तर पर 36 सीईओ, जिला स्तर पर 740 जिला चुनाव अधिकारी और करीब दस लाख चुनाव केंद्रों पर चुनाव पंजीकरण अधिकारी करेंगे.
पढ़ें-असम NRC की सूची जारी, यहां जानें हर अपडेट
सिंह ने संवाददाताओं से कहा,‘दिल्ली में ईवीपी 14 हजार अलग-अलग स्थानों पर शुरू किया जाएगा. यह कार्यक्रम एक सितम्बर से 15 अक्टूबर तक एक अभियान की तरह चलेगा.’
उन्होंने कहा,‘इसका मकसद मतदाता सूची में सुधार करना है और मतदाता सूची की विशेष समीक्षा के दौरान योग्य नागरिकों का पंजीकरण करना है.’
उन्होंने कहा कि इसके बाद समीक्षा मसौदा का प्रकाशन होगा जिसकी अंतिम तिथि एक जनवरी 2020 है और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में किया जाएगा.
दिल्ली के सीईओ ने कहा कि ईवीपी कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से होगा.