भुवनेश्वर: रैगिंग पर बैन होने के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों से रैगिंग की खबरे सामने आ रही हैं. हालिया दिनों में ओडिशा के संबलपुर जिले की एक टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सीनियर्स ने जूनियर्स की रैगिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 52 छात्रों पर जुर्माना लगाया गया है.
ओडिशा के कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमानंद नायक ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए. इसके तुरंत बाद यूनिवर्सिटी ने एक्शन लिया और 10 छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया है. इसके साथ ही 52 छात्रों पर दो-दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.
इस मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि ये घटना वीर सुरेंद्र साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी की है. इसमें देखा जा सकता है कि पहले और दूसरे साल के छात्र अर्धनगन हो कर नाच रहे हैं. इस दौरान ढ़ेरों छात्र उन्हे देख रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी से सामने आने वाला इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है. बीते साल भी ऐसी घटना हुई थी.
पढ़ें: सैफई मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों के साथ रैगिंग का सच आया सामने
बता दें, उत्तर प्रदेश के सैफई मैडिकल यूनिवर्सिटी में भी रैगिंग का मामला सामने आया. इस घटना में छात्रों के सिर मुंडाकर कैंपस में घुमाया गया.